यमुनानगर: कोरोना वायरस के कारण हरियाणा में लॉकडाउन जारी है. 21दिनों तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान कई मुनाफाखोर कालाबाजारी कर रहे हैं. उन्हीं को रोकने और पकड़ने के लिए यमुनानगर खाद्द आपूर्ति विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की.
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी राजेश आर्य का कहना है कि अगर कोई भी महंगे दामों में राशन बेच रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएसएससी की टीम ने सबसे पहले जिले के पेट्रोल पंप पर निरीक्षण किया और पैमाना मांगकर पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता को जाना.
इसके बाद टीम सीधा विष्णु नगर चुंगी स्थित अमृतसरिया किराना स्टोर पहुंची. जहां पर टीम ने राशन, दाल और अन्य खाद सामग्री के रेट पूछे और एक फॉर्म भी भरवाया.
ये भी पढ़ें- संकट की घटी में मुनाफाखोरी, प्राइवेट वाहन वसूल रहे कई गुना किराया
इसके बाद टीम मॉडल टाउन स्थित कुमार मॉल पहुंची, टीम ने जो लिस्ट अमृतसरिया किराना स्टोर पर बनाई थी, उसी से संबंधित राशन कुमार मॉल से मंगवाया. उसे भी मौके पर ही चेक किया गया.
रेट देखकर टीम को काफी हैरानी भी हुई, क्योंकि हर सामान में करीब 40 रुपये का अंतर था. इस पर टीम ने कहा कि वो होलसेल रेट की जांच करेंगे. अगर माल का रेट बढ़ा हुआ मिला तो कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया से बात करते हुए डीएफएससी राजेश आर्य ने बताया कि अभी तक जांच में कुमार मॉल के रेट ज्यादा लगे हैं और अब दूसरी जगह इनकी तुलना की जाएगी. अगर रेट ज्यादा हुए तो कार्रवाई की जाएगी.