यमुनानगर: बीजेपी के घोषणा या फिर संकल्प पत्र पर क्षेत्र के किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि घोषणापत्र में सिर्फ घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा. सरकार को किसानों के हित में कार्य करने होंगे. किसान संघ के नेता रामबीर ने बताया कि बीजेपी के पिछले वादों को देखा जाए तो साफ पता चलता है कि बीजेपी ने किसी भी स्कीम पर कोई काम नहीं किया है.
रामबीर ने बताया कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खातों से बैंकों ने किश्त काटी थी. उन किश्तों का आज तक किसी भी किसान को मुआवजा नहीं मिला है. साथ ही सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि से भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके लिए भी किसान संघ ने सरकार को जल्द से जल्द खेतों की गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने को कहा है. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र महज वोट लेने के लिए है. किसानों की किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है.
किसान संघ के जिला अध्यक्ष पिंटू राणा ने कहा कि सरकार के घोषणा पत्र धरातल पर बिलकुल फेल है. साथ ही फसल बीमा योजना पर बोलता हुए उन्होंने कहा कि इस स्कीम में चरम सीमा तर भ्रष्टाचार है और इसे सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंच रहा है. पिंटू राणा ने कहा कि सरकार को घोषणापत्र जारी करने से पहले किसानों से भी सलाह लेनी चाहिए. ताकि किसानों की मजबूरियों का सरकार को पता चल सके.