यमुनानगर: किसानों ने कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पंचकूला सहारनपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया. किसानों का कहना है कि सरकार कृषि विधेयक को किसानों पर थोप रही है.
बता दें कि, प्रदेशभर में कृषि विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों और आढ़तियों का ये विरोध आए दिन विकराल रूप लेता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?
प्रदेशभर से किसान और आढ़ती द्वारा रोड जाम करने की खबरें आ रही है. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि विधेयक को वापस नहीं लेगी, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.