यमुनानगर:जिले में नगर योजनाकार की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि महलांवाली गांव में 2 अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए जिला नगर योजनाकार की टीम ने जेसीबी से तुड़वा दिया है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र:अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पीला पंजा
बता दें कि अवैध निर्माण के खिलाफ होने वाली कार्रवाई का विरोध करने वाले लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. डीटीपी ने लोगों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में वहां दोबारा निर्माण करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महलांवाली गांव में 2 अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं जिनमें लोगों ने अवैध निर्माण कर लिए हैं. इस संबंध में कॉलोनी काटने वालों को नोटिस भी जारी किया गया. लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसलिए कार्रवाई करते हुए डेढ़ और ढाई एकड़ में बनी दोनों अवैध कॉलोनियों से 15 दुकानों को तोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा
बता दें कि इस कार्रवाई के लिए प्रशासन की तरफ से सहायक कृषि इंजीनियर विनीत जैन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. कार्रवाई के लिए थाना सदर जगाधरी ने सुरक्षा मुहैया कराई थी. कार्रवाई के दौरान एटीपी दिनेश सिंह और जेई रविंद्र मौजूद रहे.