ETV Bharat / state

हिमाचल व्यवसायी से लूट का मामला: पुलिसवालों के साथ डायल 112 की गाड़ी में आया था वारदात का मास्टरमाइंड, साथी समेत गिरफ्तार

हरियाणा के यमुनानगर में हिमाचल प्रदेश के व्यवसायी से लूट (Himachal Businessman Loot Case) मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. प्रदेश में ये अब तक की सबसे हैरान करने वाली घटनाओं में से एक है. जहां लोगों की सुरक्षा करने वाली डायल 112 की पुलिस ने ही कथित तौर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

Yamunanagar Dial 112 Robbery Case
Yamunanagar Dial 112 Robbery Case
author img

By

Published : May 4, 2023, 8:15 AM IST

Updated : May 4, 2023, 9:16 AM IST

यमुनानगर: थाना प्रतापनगर पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के होटल और कॉलेज कारोबारी अनिल कुमार से लूट करने के मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव नगावां जगीर निवासी हारुण और लवाणी निवासी रामेश्वर उर्फ संजू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया है.

प्रतापनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश राणा ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी गांव नगावां जगीर निवासी हारुण उर्फ सोनू वारदात के समय डायल 112 के कर्मियों के साथ गाड़ी में था. वो पेशे से टाइल मिस्त्री है. दूसरा आरोपी लवाणी निवासी रामेश्वर उर्फ संजू मुख्य आरोपी है. वह किसान है. पुलिस के मुताबिक संजू ने ही होटल संचालक के बारे में सारी जानकारी जुटाई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है. इनसे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के ठिकानों से बरामदगी करनी है. रामेश्वर उर्फ संजू को इस लूट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फिर दागदार हुई खाकी, हिमाचल के शख्स से लूटे 7 लाख रुपये, तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 2 फरार

क्या है पूरा मामला- हिमचाल प्रदेश के पांवटा साहिब की शिव कॉलोनी निवासी अनिल कुमार का पांवटा साहिब में होटल और कॉलेज का व्यवसाय है. अनिल कुमार 29 अप्रैल को कॉलेज और होटल का फर्नीचर लेने के लिए 7 लाख रुपये लेकर पांवटा साबिह से निकले थे. जब वो यमुनानगर में प्रतापनगर के पास पहुंचे तो उनसे एक युवक ने लिफ्ट मांगी. उसने कहा कि उसे यमुनानगर के जगाधरी जाना है.

उसे बैठाने के बाद अनिल जैसे ही कुछ आगे बढ़े तो युवक ने गाड़ी रोकने के लिए कहा. इसके बाद उसने ही किसी को कॉल किया. उसके फोन करने के बाद पुलिस की डायल 112 की गाड़ी आकर उनके पास रुकी. पीड़ित अनिल कुमार के मुताबिक इस गाड़ी में 3 लोग पुलिस की वर्दी में और एक व्यक्ति सिविल ड्रेस में था. उन्होंने पहुंचते ही गाड़ी की चाभी निकाल ली और तलाशी लेने लगे. तलाशी के दौरान उसके बैग से सात लाख रुपये और दो ब्लैंक चेक लूटकर भाग गये.

पीड़ित अनिल ने एक राहगीर की मदद से पुलिस स्टेशन फोन करके इस वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की तो पता चला लूट को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी ही हैं. इस मामले में डायल 112 के कर्मी मनजीत, जसबीर, रामभूल और होमगार्ड संदीप को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल मामले की तफ्तीश चल रही है. 2 को पुलिसकर्मी को बर्खास्त और एक को सस्पेंड किया जा चुका है. अब मास्टरमाइंड समेत दो अन्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिमाचल के शख्स से लूट का मामला, वारदात में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर: थाना प्रतापनगर पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के होटल और कॉलेज कारोबारी अनिल कुमार से लूट करने के मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव नगावां जगीर निवासी हारुण और लवाणी निवासी रामेश्वर उर्फ संजू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया है.

प्रतापनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश राणा ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी गांव नगावां जगीर निवासी हारुण उर्फ सोनू वारदात के समय डायल 112 के कर्मियों के साथ गाड़ी में था. वो पेशे से टाइल मिस्त्री है. दूसरा आरोपी लवाणी निवासी रामेश्वर उर्फ संजू मुख्य आरोपी है. वह किसान है. पुलिस के मुताबिक संजू ने ही होटल संचालक के बारे में सारी जानकारी जुटाई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है. इनसे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के ठिकानों से बरामदगी करनी है. रामेश्वर उर्फ संजू को इस लूट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- फिर दागदार हुई खाकी, हिमाचल के शख्स से लूटे 7 लाख रुपये, तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 2 फरार

क्या है पूरा मामला- हिमचाल प्रदेश के पांवटा साहिब की शिव कॉलोनी निवासी अनिल कुमार का पांवटा साहिब में होटल और कॉलेज का व्यवसाय है. अनिल कुमार 29 अप्रैल को कॉलेज और होटल का फर्नीचर लेने के लिए 7 लाख रुपये लेकर पांवटा साबिह से निकले थे. जब वो यमुनानगर में प्रतापनगर के पास पहुंचे तो उनसे एक युवक ने लिफ्ट मांगी. उसने कहा कि उसे यमुनानगर के जगाधरी जाना है.

उसे बैठाने के बाद अनिल जैसे ही कुछ आगे बढ़े तो युवक ने गाड़ी रोकने के लिए कहा. इसके बाद उसने ही किसी को कॉल किया. उसके फोन करने के बाद पुलिस की डायल 112 की गाड़ी आकर उनके पास रुकी. पीड़ित अनिल कुमार के मुताबिक इस गाड़ी में 3 लोग पुलिस की वर्दी में और एक व्यक्ति सिविल ड्रेस में था. उन्होंने पहुंचते ही गाड़ी की चाभी निकाल ली और तलाशी लेने लगे. तलाशी के दौरान उसके बैग से सात लाख रुपये और दो ब्लैंक चेक लूटकर भाग गये.

पीड़ित अनिल ने एक राहगीर की मदद से पुलिस स्टेशन फोन करके इस वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की तो पता चला लूट को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी ही हैं. इस मामले में डायल 112 के कर्मी मनजीत, जसबीर, रामभूल और होमगार्ड संदीप को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल मामले की तफ्तीश चल रही है. 2 को पुलिसकर्मी को बर्खास्त और एक को सस्पेंड किया जा चुका है. अब मास्टरमाइंड समेत दो अन्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हिमाचल के शख्स से लूट का मामला, वारदात में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : May 4, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.