यमुनानगर: महिला सुरक्षा को लेकर यमुनानगर उपायुक्त कार्यालय में एक अहम बैठक की गई. इस बैठक में जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की गई.
यमुनानगर के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज महिला सुरक्षा को लेकर एक अहम बैठक ली गई थी. इसमें महिला सुरक्षा से जुड़ी बातों पर फोकस किया गया. जैसे महिला सुरक्षा को लेकर क्या काम किए जाएं.
ये भी पढ़िए: हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज
जिला उपायुक्त ने बताया कि मीटिंग में निर्णय लिया गया कि महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए रेडियो शो करवाए जाएंगे. इसी प्रकार सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी जहां-जहां संभव हो लगाई जाएगी. वहीं शहर में कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी. इसके लिए कई संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा.