यमुनानगर: यमुनानगर क्राइम ब्रांच की टीम अपराधियों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में 13 अप्रैल को यमुनानगर अपराध शाखा-2 की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नंदू गैंग दिल्ली के 2 गुर्गे अमन और अरमान जो कि पहले भी संगीन मामलों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. आज सचिन पंडित व सुमित्र राणा के द्वारा उपलब्ध कराई गई मोटरसाइकिल पर बिना नंबर प्लेट और अवैध हथियार के साथ हत्या की सुपारी लेकर वारदात को अंजाम देने के लिए हाईवे से होते हुए आएंगे. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया और सुड़ैल मोड़ पर नाकाबंदी शुरू की गई.
थोड़ी देर बाद बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए. जिन्हें रोककर उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम अमन और अरमान बताया. दोनों सगे भाई हैं झज्जर जिले के बराना गांव के रहने वाले हैं. इनकी तलाशी लेने पर आरोपी अमन की जेब से एक देसी पिस्टल 32 बोर और पांच कारतूस बरामद हुए. वहीं, अरमान की जेब से एक देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि अवैध हथियार और मोटरसाइकिल उनको सचिन पंडित और सुमित राणा के कहने पर उसके गैंग व परिवार के सदस्यों ने अपनी दुश्मनी के चलते फर्कपुर में किसी की हत्या करवाने के लिए उपलब्ध करवाए थे. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उन्हें 5 लाख रुपए सुपारी के मिली थी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध शाखा-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में आरोपी रजत कुमार उर्फ रजत मुखिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी रजत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बरौली गांव का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 13 लाख 75 हजार कैश के साथ फ्रॉड गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद