यमुनानगर: कोरोना को लेकर यमुनानगर से राहत की खबर है. कोविड अस्पताल में भर्ती 11 कोरोना मरीज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. मंगलवार को उन्हें कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. अब यमुनानगर में कोरोना के कुल 21 एक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक 100 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
यमुनानगर में कोरोना मरीजों की रिकवरी भी बहुत तेजी से हो रही है. अब जिले में 81.3% मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट है. यमुनानगर में कोरोना की स्तिथि पहले से बहुत बेहतर है फिर भी हम सबको और सजग होकर सभी नियमों का पालन करना होगा. ताकि ते संक्रमण न फैले और सब स्वस्थ रहे.
सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया कि हमने 7167 सैंपल लेकर भेजे हैं जिनमें से अभी तक जिले में 108 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 6848 रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है और फिलहाल अभी 211 रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि जिले के 108 कोरोना के मामले हैं. जिले में 15 कोरोना मरीज अन्य राज्यों से हैं. ऐसे में कुल कोरोना के 123 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल: सांगण गांव साधू मौत मामले में सड़कों पर उतरे लोग, कैथल-संगतपुरा रोड किया जाम