यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर में 69 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. नए मामलों के साथ यमुनानगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3429 पहुंच चुका है. वहीं शुक्रवार को 68 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं.
इसी के साथ अब तक 2668 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. शुक्रवार को दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई. जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 45 हो गया है. बता दें कि जिले में अब तक 66,088 लोगों का टेस्ट हो चुका है. जिनमें से 60,887 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढे़ं- कृषि अध्यादेशों को लेकर रोहतक में किसान और आढ़तियों ने खोला मोर्चा
यमुनानगर में कोरोना के 234 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं 470 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.
डॉक्टर और प्रशासन लगातार कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं. जगह-जगह सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है.