यमुनानगर: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए. जिसके बाद यमुनानगर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3263 पहुंच गया. वहीं अब तक 2500 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बुधवार को दो लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई. जिसके बाद जिले में अब कोरोना के चलते 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में अब तक 64,400 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं. जिनमें 58,069 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जिले में फिलहाल 225 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं 486 संक्रमित मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं. जिले में डॉक्टर और प्रशासन लगातार कोरोना पर काबू पाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.
वहीं हरियाणा की बात करें तो, प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को हरियाणा में 2493 नए मरीज मिले थे. प्रदेश में अब तक 98 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 1000 से अधिक हो गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत, संसद के बाहर किसानों का महासंग्राम!