यमुनानगर: होटल ग्रे पेलिकन के पीछे पश्चिमी यमुना नहर के किनारे 12 दिसंबर को मिले प्रतापनगर निवासी हैप्पी की हत्या (murder in yamunanagar) के मामले में पुलिस ने देर रात जहां आरोपी सौतेले पिता तरसेम (father killed son in yamunanagar) को गिरफ्तार किया था वहीं शनिवार को क्राइम ब्रांच -2 की टीम ने मृतक की मां सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सीमा को तेजली स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. वहीं आरोपी सौतेला पिता तरसेम 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है.
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने तेजली के पास से मृतक की मां सीमा को पकड़ा है. मृतक हैप्पी (Youth killed in Yamunanagar) की हत्या में उसकी मां सीमा का भी अहम रोल था. आरोपी सौतेले पिता के साथ मां ने अपने बेटे हैप्पी को मारने की योजना बनाई थी. तरसेम ने जब हैप्पी की हत्या की थी, उस दौरान सीमा निगरानी कर रही थी. हत्या के बाद उसने पॉलिथीन में हैप्पी के शव को पैक करवाया और बोरी में डालकर, कार की डिग्गी में रखवाया था. इसके बाद सीमा ने घर में बिखरे खून को भी साफ किया था. बेटे के खून से सने हुए कपड़ों को भी मां ने रात में ही साफ कर दिया था, ताकि कहीं भी कोई सबूत ना रह जाए.
पढ़ें: यमुनानगर में ब्लाइंड मर्डर मामला: सौतेले पिता ने की थी बेटे की हत्या, जानें पूरा मामला
इंचार्ज राकेश ने कहा कि आरोपी सीमा हिसार की रहने वाली हैं. करीब 12 साल पहले उसकी तरसेम से शादी हुई थी. तरसेम मृतक हैप्पी का सौतेला पिता है. जबकि सीमा उसकी मां है. अब हत्या के आरोपी माता-पिता दोनों सलाखों के पीछे हैं. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी सौतेले पिता को रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार को भी बरामद किया जाएगा. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है.
पढ़ें: यमुनानगर में युवक की हत्या से सनसनी, यमुना किनारे बोरे में बंद मिली लाश