ETV Bharat / state

यमुनानगर एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने पकड़ा बाइक चोर - यमुनानगर एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम

यमुनानगर में एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने एक बाइक चोर को पकड़ा है. आरोप है कि वो पहले बाइक की चोरी करता था और बाद में उनके स्पेयर पार्ट्स बेच देता था.

yamunanagar anti-vehicle theft team caught bike thief
यमुनानगर एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने पकड़ा बाइक चोर, ऑपरेशन कर बेच देता था पार्ट्स
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:54 PM IST

यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने यमुनानगर में ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो बाइक की चोरी कर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचता था. पुलिस ने आरोपी से तीन चोरी की बाइक बरामद भी की, जिनके स्पेयर पार्ट्स आरोपी पहले ही बेच चुका है. आरोपी से पुलिस ने अभी तक 5 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है.

एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि यमुनानगर की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने एक अंतरराज्यीय चोर को पकड़ा है. इस आरोपी के बारे में उनको गुप्त सूचना मिली थी कि जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. आरोपी चोरी की बाइक से हथिनीकुंड बैराज के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहा था.

यमुनानगर एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने पकड़ा बाइक चोर

नाकेबंदी के दौरान उसे रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी से बाइक का कोई कागज नहीं मिला. जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि आरोपी ने ये बाइक हिमाचल के पांवटा साहिब से चोरी की थी. पूछताछ में आरोपी की पहचान बोम्बेपुर निवासी शौकत उर्फ मोटा के नाम से हुई है.

ये भी पढ़ें:-झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वीडियो

पुलिस को बाइक की केवल चेसी ही बरामद हो पाई हैं. तीनों बाइक कहां से चोरी की? इसकी जांच चल रही है. इसके अलावा आरोपी ने 2015 में रादौर के शिव मंदिर से बाइक चोरी की थी. आरोपी ट्रक ड्राइवर है. उस पर पहले भी चोरी के दो मामले कोर्ट में चल रहे हैं.

यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने यमुनानगर में ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो बाइक की चोरी कर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचता था. पुलिस ने आरोपी से तीन चोरी की बाइक बरामद भी की, जिनके स्पेयर पार्ट्स आरोपी पहले ही बेच चुका है. आरोपी से पुलिस ने अभी तक 5 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है.

एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि यमुनानगर की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने एक अंतरराज्यीय चोर को पकड़ा है. इस आरोपी के बारे में उनको गुप्त सूचना मिली थी कि जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. आरोपी चोरी की बाइक से हथिनीकुंड बैराज के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहा था.

यमुनानगर एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने पकड़ा बाइक चोर

नाकेबंदी के दौरान उसे रोककर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी से बाइक का कोई कागज नहीं मिला. जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि आरोपी ने ये बाइक हिमाचल के पांवटा साहिब से चोरी की थी. पूछताछ में आरोपी की पहचान बोम्बेपुर निवासी शौकत उर्फ मोटा के नाम से हुई है.

ये भी पढ़ें:-झज्जर में बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वीडियो

पुलिस को बाइक की केवल चेसी ही बरामद हो पाई हैं. तीनों बाइक कहां से चोरी की? इसकी जांच चल रही है. इसके अलावा आरोपी ने 2015 में रादौर के शिव मंदिर से बाइक चोरी की थी. आरोपी ट्रक ड्राइवर है. उस पर पहले भी चोरी के दो मामले कोर्ट में चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.