यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास दे दो चोरी की बाइक बरामद हुई है. इसके अलावा एक दुकान की चोरी का मामला भी सुलझा लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिल थी कि थर्मल पावर प्लांट के नजदीक एक युवक चोरी की बाइक पर घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अनिल एएसआई प्रदीप लाभ सिंह कमल रविंद्र मुकेश की टीम गठन किया.
टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक युवक चोरी की बाइक पर आता दिखाई दिया. टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. जो बाइक बरामद हुई है उसने थाना शहर यमुनानगर एरिया से चोरी की थी. पूछताछ में आरोपी की पहचान कोतर खाना निवासी दीपक के रूप में हुई है. आरोपी नशे का आदी है.
उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हमीदा हेड से होता हुआ एक युवक चोरी की बाइक लेकर उत्तर प्रदेश जाएगा टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव फिरोजाबाद निवासी इनाम उर्फ जींन को गिरफ्तार किया. जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. आरोपी ने ये बाइक 2018 में थाना शहर यमुनानगर एरिया से चोरी की थी.
ये भी पढ़ें- 55 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद, 90 फीसदी किसानों की हुई पेमेंट- डिप्टी सीएम
वहीं आरोपी से दुकान में चोरी के मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी ने फरवरी महीने में एक दुकान के ताले तोड़कर नकदी चोरी की थी. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.