यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल (Anti vehicle theft cell) की टीम ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जिसने 6 साल पहले बाइक चोरी की और उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अभी तक घूमता रहा. लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने और भी कई चोरी के मामलों को लेकर खुलासा किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लेदी गांव के पास एक युवक घूम रहा है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
सूचना मिलते ही टीम वहां पर पहुंची और नाकाबंदी कर जांच-पड़ताल शुरू की. इस दौरान आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोक लिया और उससे बाइक के कागज मांगे. लेकिन युवक के पास बाइक के कागजात नहीं थे और जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है. पुलिस युवक से जब पूछताछ की तो पता चला कि उसने ये बाइक 6 साल पहले चोरी की थी और वो फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: जिस घर में चोरी करने गया चोर, वहां पहले ही कोई कर चुका था हाथ साफ
पूछताछ में ये भी पता चला कि आरोपी युवक ने 2 दिन पहले ही प्रताप नगर के खेतों में लगे ट्यूबवेल भी चुराए हैं जिसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज है. पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन के रूप में हुई है जो मंगलोरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 2015 में साडोरा गांव से ये बाइक चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.