यमुनानगर: हरियाणा के नशा तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम भी तस्करों को लगातार पकड़ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार देर रात को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने करीब एक लाख रुपये कीमत की 17 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक आजाद नगर गली नंबर-8 में नशा बेचने का काम कर रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह, एएनसी आजाद नगर चौकी इंचार्ज राम कुमार और मुनीश के अलावा कई सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इसके बाद यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया.
वहीं, इस दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी रवि नायक को मौके पर बुलाया गया. जब युवक की तलाशी ली गयी तो उससे 17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. युवक की पहचान अर्शदीप के रूप में हुई हैं जो आजाद नगर का रहने वाला है. आरोपी को खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है.
प्रमोद वालिया ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब एक लाख कीमत है. आरोपी खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज हैं और वह 4 महीने पहले ही जेल से बाहर आया तो फिर से उसने एरिया में नशा बेचने काम शुरू कर दिया. आरोपी खुद भी नशे का आदी है. इंचार्ज ने बताया कि आरोपी लगातार बाहर आकर नशे की तस्करी करते हैं आप उसकी प्रॉपर्टी की जांच भी की जाएगी इस दौरान उसने कोई प्रॉपर्टी बनाई है तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है.
ये भी पढ़ें: पलवल में 4 करोड़ की कोकीन बरामद, पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी