यमुनानगर: यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 5 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यमुनानगर में आए दिन बढ़ते नशे और नशे के व्यापार को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स आईटी का गठन किया हुआ है. टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 5 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक एकता विहार कांसापुर के पास नशीले पदार्थ बेचने का काम कर रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया.
टीम ने वहां जाकर युवक को काबू किया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र पाल को बुलाया गया. जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान करनाल जिला के कलसोरा गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है. आरोपी यमुनानगर की एकता विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है. देखना होगा कि पूछताछ के दौरान और क्या-क्या खुलासा हो पाता है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: टीचर हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सिंगर गुलजार छानीवाला के घर पर भी फायरिंग कर चुके हैं आरोपी