ETV Bharat / state

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार - यमुनानगर 400 नशीली गोलियां

यमुनानगर में एक बार फिर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है. साथ ही टीम ने प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाले तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

yamunanagar anti narcotic action
यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:38 AM IST

यमुनानगर: जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं तो बढ़ ही जा रही हैं. साथ ही नशे का व्यापार भी यमुनानगर में दिनों दिन बढ़ रहा है. जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने नशे पर काबू पाने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक तस्कर को नशे की 400 कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है.

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कैंप इलाके में एक युवक प्रतिबंधित दवाइयां लेकर घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाते ही वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया और मौके पर ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया, जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ.

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: ईंट-भट्टे पर हुए हादसे में मजदूर की मौत

कोर्ट ने नशा तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा

इसके साथ ही ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार को बुलाया गया. जिस ने पकड़ी गई दवाइयों की जांच की तो पता चला कि युवक के पास 400 प्रतिबंधित कैप्सूल मौजूद थे. पकड़े गए आरोपी की पहचान कैंप निवासी दीपू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यमुनानगर: जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं तो बढ़ ही जा रही हैं. साथ ही नशे का व्यापार भी यमुनानगर में दिनों दिन बढ़ रहा है. जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने नशे पर काबू पाने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक तस्कर को नशे की 400 कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है.

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कैंप इलाके में एक युवक प्रतिबंधित दवाइयां लेकर घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाते ही वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया और मौके पर ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया, जिनके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ.

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: ईंट-भट्टे पर हुए हादसे में मजदूर की मौत

कोर्ट ने नशा तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा

इसके साथ ही ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार को बुलाया गया. जिस ने पकड़ी गई दवाइयों की जांच की तो पता चला कि युवक के पास 400 प्रतिबंधित कैप्सूल मौजूद थे. पकड़े गए आरोपी की पहचान कैंप निवासी दीपू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.