यमुनानगर: जिले में बुजुर्ग दंपती की हत्या के आरोपियों पर कानून का शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. सीआइए वन की टीम ने आरोपियों का पांच दिन का रिमांड मांगा.लेकिन कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड दिया.
सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह ने बताया कि रिमांड की अवधि में आरोपियों से वारदात में प्रयोग रॉड बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.बताया जा रहा है वारदात के समय आरोपितों के पास दो रॉड थीं. आरोपियों ने एक रॉड खाली प्लाट और एक किराये के मकान में छिपा रखी है.आरोपी हर्ष पर पहले भी बाइक चोरी के आरोप में एक केस दर्ज है.
![Yamunanagar: accused of killing elderly couple sent on 3-day police remand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11767730_ttttttt.jpg)
बता दें कि स्टेट बैंक आफ इंडिया से सेवानिवृत्त ऋषिपाल गोयल और उनकी पत्नी स्नेहलता की 9 मई को हत्या कर दी गई थी. वह घर पर अकेले रहते थे.बता दें कि अगले दिन उनकी पुत्रवधु हिमाचल प्रदेश के पांवटा निवासी रेणुका गोयल ने कॉल की. जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो रेणुका ने अपने भतीजे सरस्वती कालोनी निवासी विवेक को घर पर भेजा. विवेक ने जब घर जाकर देखा तो पता चला कि बुजुर्ग दंपती मृत पड़े थे.
ये भी पढ़ें: जगाधरी में 70 वर्षीय पंडित की तेजधार हथियार से हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी रजत और हर्ष छत के रास्ते बुजुर्ग दंपति के मकान में घुसे थे.आरोपियों ने पहले स्नेहलता के सिर पर रोड से वार किया.जिससे वह बेड पर जा गिरीं. फिर तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद ऋषिपाल गोयल की भी तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने घर से दो सोने की चेन, चार चूड़ियां, दो सोने के कड़े, पांच अंगूठियां, दो चांदी के सिक्के लूटे थे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस कर रही मामले की छानबीन