यमुनानगर: यमुनानगर में अपराध बढ़ता जा रहा है, जिसपर लगाम कसने की जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक ने अपराध शाखा की टीमों को दी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू किया है.
टीम इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ नहर पुल हमीदा हेड के पास घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर युवक को काबू किया.
ये भी पढ़िए: प्रॉपर्टी विवाद में पहले भाई के बेटे को मारा, अब पैरोल पर आकर भाभी को भी उतारा मैत के घाट!
आरोपी युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके चलते आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में शस्त्र अधिनियम के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़िए: हिसार में 18 हजार से अधिक लोगों की रुक सकती है पेंशन, ये है कारण
इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान खड्डा कॉलोनी पुराना हमीदा निवासी सोनू उर्फ बट पुत्र संजय के नाम से हुई है. आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है और उससे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.