ETV Bharat / state

यमुनानगर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने फूंका मोदी सरकार पुतला - yamunanagar letest news

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष जगाधरी के नेतृत्व में अनाज मंडी गेट पर इकट्ठे होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओ पेट्रोल डीजल के दामों और महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

आम आदमी पार्टी ने फूंका मोदी सरकार पुतला
आम आदमी पार्टी ने फूंका मोदी सरकार पुतला
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:51 PM IST

यमुनानगर: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों और महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने यमुनानगर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष जगाधरी के नेतृत्व में अनाज मंडी गेट पर इकट्ठे होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे देश की जनता के साथ किए थे सरकार बिल्कुल उसके विपरीत चल रही है.

सरकार का नारा था कि 'बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार' लेकिन सरकार जनता को महंगाई की ओर धकेल रही है. आज के दिन पेट्रोल ₹90 के करीब पहुंच चुका है और डीजल ₹85 के करीब पहुंचने वाला है. साथ ही गैस सिलेंडर ₹800 के करीब पहुंच चुका है, जिससे गरीब और आम जनता को अपने घरों का चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है. इससे हर वर्ग के काम प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में देश की जनता का हर वर्ग दुखी है. मोदी सरकार देश की जनता की ना होकर कुछ पूंजीपतियों के लिए एक काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: गन्नौर में शादी समारोह से लौट रहे युवक पर हमला, चाकुओं से वार कर उतारा मौत के घाट

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह हिटलर सरकार देश की आवाम की आवाज सुनने को तैयार नहीं है. बीजेपी के नेता अपने घमंड में चूर और सत्ता के नशे में डूबे हुए हैं. जितने भी देश के अंदर गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप हैं, उनका नाम मोदी सरकार को मोदी वसूली केंद्र रख देना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लिया जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके.

यमुनानगर: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों और महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने यमुनानगर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष जगाधरी के नेतृत्व में अनाज मंडी गेट पर इकट्ठे होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे देश की जनता के साथ किए थे सरकार बिल्कुल उसके विपरीत चल रही है.

सरकार का नारा था कि 'बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार' लेकिन सरकार जनता को महंगाई की ओर धकेल रही है. आज के दिन पेट्रोल ₹90 के करीब पहुंच चुका है और डीजल ₹85 के करीब पहुंचने वाला है. साथ ही गैस सिलेंडर ₹800 के करीब पहुंच चुका है, जिससे गरीब और आम जनता को अपने घरों का चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है. इससे हर वर्ग के काम प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में देश की जनता का हर वर्ग दुखी है. मोदी सरकार देश की जनता की ना होकर कुछ पूंजीपतियों के लिए एक काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: गन्नौर में शादी समारोह से लौट रहे युवक पर हमला, चाकुओं से वार कर उतारा मौत के घाट

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह हिटलर सरकार देश की आवाम की आवाज सुनने को तैयार नहीं है. बीजेपी के नेता अपने घमंड में चूर और सत्ता के नशे में डूबे हुए हैं. जितने भी देश के अंदर गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप हैं, उनका नाम मोदी सरकार को मोदी वसूली केंद्र रख देना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को तुरंत वापस लिया जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.