ETV Bharat / state

यमुनानगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर बर्बाद हो रहा पैसा, सड़कों पर ओवरलोडेड गाड़ियां भर रही मौत की रफ्तार - ओवरलोडेड गाड़ियां

यमुनानगर: जिले में एक तरफ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ जिले में गाड़ियों में ओवरलोडिंग के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे आए दिन सड़क हादसे में लोगों को जान गवानी पड़ रही है

yamunagar-suraksha-
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 6:37 PM IST

सड़क दौड़ती ओवरलोडेड गाड़ियां
यमुनानगर में ओवरलोडेड गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं. सड़कों पर बिना रोक-टोक के ये गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं. जिससे आए दिन मासूम लोग सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ यमुनानगर में सबसे बड़ी लक्कड़ मंडी भी है. जहां से एक ट्रक में उसकी क्षमता से कई गुना माल भरा जाता है. जिससे हादसे होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप
एक तरफ शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जो 10 तारीख तक चलेगा तो दूसरी तरफ शहर में बिना रोक-टोक के ये ओवरलोडेड गाड़ियां मौत बनकर रफ्तार भर रही हैं. वही यमुनानगर के लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर प्रशासन सिर्फ पैसा बर्बाद कर रहा है. क्योंकि असल में ओवरलोडेड गाड़ियों को रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. जिससे जिले में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

undefined

सड़क दौड़ती ओवरलोडेड गाड़ियां
यमुनानगर में ओवरलोडेड गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं. सड़कों पर बिना रोक-टोक के ये गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं. जिससे आए दिन मासूम लोग सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ यमुनानगर में सबसे बड़ी लक्कड़ मंडी भी है. जहां से एक ट्रक में उसकी क्षमता से कई गुना माल भरा जाता है. जिससे हादसे होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप
एक तरफ शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जो 10 तारीख तक चलेगा तो दूसरी तरफ शहर में बिना रोक-टोक के ये ओवरलोडेड गाड़ियां मौत बनकर रफ्तार भर रही हैं. वही यमुनानगर के लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर प्रशासन सिर्फ पैसा बर्बाद कर रहा है. क्योंकि असल में ओवरलोडेड गाड़ियों को रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. जिससे जिले में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

undefined

Download link 
https://we.tl/t-UCZCD8mXaC
4 files 
YNR_OVERLOADING_02_HD.mp4 
YNR_OVERLOADING_03_HD.mp4 
YNR_OVERLOADING_01_HD.mp4 
YNR_OVERLOADING_04_HD.mp4 

SLUG.  YNR OVERLOADING
REPORTER RAJNI SONI
FEED    WETRANSFER LINK

एंकर     यमुनानगर जिले में एक तरफ जहां 4 तारीख से 10 तारीख तक जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है वही जिले में ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। ओवरलोडिंग से आये दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं और लोगों की अपनी जान गवानी पढ़ रही है। हालांकि प्रशासन ओवरलोडिंग रोकने के दावे तो बहुत करता है लेकिन सड़कों पर दौड़ रहे यह वाहन कुछ और ही बयां कर रहे हैं।

वीओ    यमुनानगर जिले में ओवरलोडिड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। हालांकि प्रशासन इसको रोकने के दावे करता है लेकिन सड़कों पर दिन रात यह ओवरलोडेड वाहन बिना रोक-टोक के निकलते हैं जिससे बहुत सारे हादसे भी होते रहते हैं और कई मासूम ओर बेकसूर लोग इसका शिकार बने है।
यमुनानगर में एक तरफ खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर चलता है जिसमें वेधऔर अवैध खनन दोनों प्रकार के वाहन सड़कों से गुजरते हैं , वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़ी लक्कड़ मंडी यमुनानगर जिले में ही स्थित है, जिस कारण इससे जुड़े हुए वाहन भी सड़कों पर सरपट दौड़ते हैं।  एक ट्रक में  अपनी क्षमता से कई गुना अधिक माल भर-भर कर ले जाया जाता है ।हालांकि पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी ओवरलोड वाहन वहां से कैसे गुजर जाते हैं यह समझ से परे है इन वाहनों की वजह से सड़कें भी बुरी तरह से टूट रही है। 

वीओ    यमुनानगर के सुंढुल गांव के  रहने वाले राजेश दहिया का कहना है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर प्रशासन सिर्फ पैसा बर्बाद कर रहा है क्योंकि असल में प्रशासन ओवरलोड रोकने में नाकाम साबित हो रहा है इस ओवरलोड वाहनों से जिले में कई लोग अब तक अपनी जान गवा चुके हैं।

बाइट       राजेश दहिया

वीओ।  यमुनानगर के  रहने वाले आज्ञा पाल में ओवरलोडिंग चल रहे ओवरलोडिंग में प्रशासन की मिलीभगत ओर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन सिर्फ कागजों में ही ओवरलोडेड वाहन रोकने के दावे करता है। अगर प्रशासन चाहे तो इनको रोक सकता है। इनकी वजह से सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी जिस कारण सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं और लोग अपनी जान गवा रहे है।

वीओ    आज्ञापाल ( यमुनानगर निवासी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.