सड़क दौड़ती ओवरलोडेड गाड़ियां
यमुनानगर में ओवरलोडेड गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं. सड़कों पर बिना रोक-टोक के ये गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं. जिससे आए दिन मासूम लोग सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ यमुनानगर में सबसे बड़ी लक्कड़ मंडी भी है. जहां से एक ट्रक में उसकी क्षमता से कई गुना माल भरा जाता है. जिससे हादसे होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप
एक तरफ शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जो 10 तारीख तक चलेगा तो दूसरी तरफ शहर में बिना रोक-टोक के ये ओवरलोडेड गाड़ियां मौत बनकर रफ्तार भर रही हैं. वही यमुनानगर के लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर प्रशासन सिर्फ पैसा बर्बाद कर रहा है. क्योंकि असल में ओवरलोडेड गाड़ियों को रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. जिससे जिले में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)