यमुनानगर: यमुना नदी लगातार उफान पर है. यमुना नदी पर हथनीकुंड बैराज में पानी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जहां बीते कल यहां 309000 क्यूसेक पानी आया था. तो मंगलवार को यहां 11 और 12 बजे 359000 को पानी क्रॉस कर गया था. दिल्ली में यह पानी 72 घंटे में दस्तक देगा.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में जलप्रलय! कहीं धंसी सड़कें तो कहीं तिनके की तरह बही गाड़ियां, कई गांव जलमग्न
यमुना नदी के कैचमेंट एरिया हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले 4 दिन से लगातार बरसात जारी है. जिसके चलते यमुना नदी लगातार उफान पर है. हरियाणा के यमुनानगर के हथनीकुंड बैराज पर जहां यमुना धरातल पर उतरती है. वहां, लगातार यमुना नदी ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है. यमुना नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
हथनीकुंड बैराज पर 100000 क्यूसेक पानी आने के बाद सारा पानी दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है. यानी हथनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट खोल दिए जाते हैं. रविवार को यहां पानी 100000 क्यूसेक को क्रॉस कर गया था. जिसके बाद यह जलस्तर लगातार बढ़ता गया और यमुना का पानी दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में टूटा यमुना नदी का तटबंध: 20 हजार एकड़ फसल जलमग्न, रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहा पानी
बीते सोमवार को हथनीकुंड बैराज पर 309000 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया था. वहीं, मंगलवार को लगातार खतरे के निशान पर बह रही यमुना नदी में दोपहर को यह पानी 359000 क्यूसेक दर्ज किया गया. वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब राहत की बात है कि कैचमेंट एरिया में बरसात कम हो रही है. जिसके चलते यमुना नदी का जलस्तर कम हो सकता है. उनका कहना है कि यमुना नदी से जो क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, लगातार प्रशासन की टीमें अपना काम करने में जुटी हुई है.
फिलहाल राहत की बात यह तो जरूर है कि कैचमेंट एरिया में बरसात कम हुई है. लेकिन जिस तरह से हथनीकुंड बैराज से आज दोपहर 359000 क्यूसेक पानी रिलीज हुआ है. वह दिल्ली में 72 घंटे में दस्तक देगा. जो वहां भारी तबाही मचा सकता है. हालांकि अभी मौसम लगातार खराब है और बारिश दोबारा से होने की संभावना भी जताई जा रही है. - विजय गर्ग, जेई, सिंचाई विभाग
ये भी पढ़ें: भयंकर बारिश से चारों ओर हाहाकार! पानी में गायब हुए खेत, किसानों की फसलें हुईं तबाह