यमुनानगर: रेलवे कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अंबाला मंडल ने अपने कर्मचारियों की इस परेशानी का समाधान कर दिया है. अब ऐसे कर्मचारियों के लिए अंबाला-सहारनपुर रेल मार्ग पर वर्कमैन ट्रेन का संचालन किया गया है.
ये ट्रेन 31 तक संचालित होगी. लॉकडाउन अवधि के दौरान रेलवे ने ओवरब्रिज, अंडरब्रिज, रेलवे ट्रैक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किए ताकि ट्रेनों का सुरक्षित संचालन हो सके. इस दौरान रेलवे सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया गया था. अब इसी कड़ी में कर्मचारियों को राहत प्रदान करते हुए अंबाला-सहारनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच वर्कमैन स्पेशल के तौर पर 12 कोच की मैमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
बता दें कि ये ट्रेन पहले भी दैनिक यात्रियों के लिए चलाई जाती थी. वर्कमैन ट्रेन चलाने के आदेश सीनियर डिवीजन ऑप्रेशन मैनेजर द्वारा किए गए हैं. अंबाला-सहारनपुर-अंबाला मैमू का संचालन दोनों दिशाओं में किया जाएगा. वर्कमैन ट्रेन का ठहराव सहारनपुर से चलने के बाद पिलखनी, सरसावा, कलानौर, यमुनानगर, जगाधरी, दराजपुर, मुस्तफाबाद, बराड़ा, तंदवाल, केसरी, दुखेड़ी स्टेशन पर होगा. इसी प्रकार वापसी दिशा में भी वर्कमैन स्पेशल ट्रेन उक्त स्टेशनों पर रुकेगी.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र से निकाली गई पर्यावरण बचाओ बाइक यात्रा