यमुनानगर: कालेसर जंगल में खैर तस्करों को पकड़ने निकली वन विभाग की टीम पर खैर तस्करों ने हमला कर दिया. हमले में एक वनकर्मी घायस हुआ है. वहीं इस दौरान टीम ने दो खैर तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
वनकर्मी दीपक ने बताया कि वो रात को वन दरोगा जसवंत सिंह, प्रदीप, योगेश के साथ गश्त पर थे तभी उन्हें लकड़ी कटने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर वो सभी जंगल की ओर गए तो अंदर जाकर देखा कि चार-पांच तस्कर आरे से लकड़ी काट रहे थे. तस्करों को लकड़ी काटता देख उन्होंने सभी को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर तेजधार आरे से हमला कर दिया और एक देसी कट्टे से भी फायर की.
हमले में दीपक घायल हो गया, लेकिन फिर भी घायल कर्मचारियों ने दो तस्करों को काबू कर लिया बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर यूपी की ओर भागने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि मौके से लकड़ी बरामद कर रेंज कार्यलय भेज दी गई है.
पकड़े गए तस्करों की पहचान वकील पुत्र लालदीन और इसरार के रुप में हुई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनके साथ आसिफ, जमशेद और बूढ़ा भी थे. फिलहाल प्रताप नगर पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम की पुलिस लाइन में चोर ने लगाई सेंध, CCTV में कैद तस्वीरें