ETV Bharat / state

महिला ने 17 साल छोटे लड़के के साथ की फ्रेंडशिप, ...और दे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के साथ महिला को भी गिरफ्तार कर कोर्ट के सामान पेश किया. जहां से इन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है.

yamunanagar woman kill boy, यमुनानगर महिला हत्या युवक
महिला ने 17 साल छोटे लड़के के साथ की फ्रेंडशिप
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:43 PM IST

यमुनानगर: सात जनवरी को लापता हुए मेडिकल स्टोर कर्मी 28 वर्षीय आजिम के मामाले का खुलासा हो गया है. इस मामले में यमुनानगर सीआईए टीम ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए आशा नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आजिम को फोन कर बुलाने वाली महिला आशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आशा ने शराफत के कहने पर उसे बुलाया था. जब वह महिला से मिलने पहुंचा, तो यहां पर शराफत व अन्य ने उसका अपहरण कर लिया और हत्या कर शव को खुर्दी के पास नहर में फेंक दिया था.

yamunanagar woman kill boy, यमुनानगर महिला हत्या युवक
मृतक आजिम

सीआइए वन की टीम इस केस की तफ्तीश कर रही थी. इस मामले में हत्यारोपित शराफत, इसरार उर्फ भूरा और आदिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब हत्यारोपितों का साथ देने वाली थंबड का माजरी निवासी आशा को भी गिरफ्तार किया गया. जांच अधिकारी एसआइ अनिल राणा ने बताया कि आरोपित महिला को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: एक्सिस बैंक के चौकीदार ने चोरी किए चार करोड़ रुपये, सीसीटीवी फुटेज देख हो जाएंगे हैरान

प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद

चांदपुर निवासी आजिम सात जनवरी को लापता हो गया था. उस समय पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी. बाद में केस की जांच के दौरान सामने आया कि आजिम की हत्या कर दी गई है. चांदपुर निवासी शराफत, इसरार उर्फ भूरा और आदिल ने इस वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि आरोपितों की भांजी के साथ आजिम का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर वह पहले भी धमकी दे चुके थे.

जब सीआइए की टीम ने जांच शुरू की, तो उन्होंने हत्या करने का खुलासा किया था. जांच में सामने आया था कि शराफत ने किसी से महिला से आजिम के पास कॉल कर गाबा अस्पताल के सामने मिलने के लिए बुलाया था. यही से उसका अपहरण किया गया.

ये भी पढ़ें- एक्सिस बैंक में 4 करोड़ की चोरी का मामला: वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, छापेमारी जारी

पूरी योजना के साथ दिया गया वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शराफत और आशा के बीच लंबे समय से दोस्ती है. शराफत की आशा के गांव के पास ही जमीन है. यही पर उनकी जान पहचान हुई. 45 वर्षीय आशा ने शादी नहीं की है. शराफत के कहने पर ही उसने आजिम को फ्रेंडशिप करने के बहाने गाबा अस्पताल के सामने बुलाया था. तय योजना के अनुसार वह खुद नहीं पहुंची. यहां पर शराफत व अन्य पहुंचे थे और आजिम का अपहरण कर लिया था.

यमुनानगर: सात जनवरी को लापता हुए मेडिकल स्टोर कर्मी 28 वर्षीय आजिम के मामाले का खुलासा हो गया है. इस मामले में यमुनानगर सीआईए टीम ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए आशा नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आजिम को फोन कर बुलाने वाली महिला आशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आशा ने शराफत के कहने पर उसे बुलाया था. जब वह महिला से मिलने पहुंचा, तो यहां पर शराफत व अन्य ने उसका अपहरण कर लिया और हत्या कर शव को खुर्दी के पास नहर में फेंक दिया था.

yamunanagar woman kill boy, यमुनानगर महिला हत्या युवक
मृतक आजिम

सीआइए वन की टीम इस केस की तफ्तीश कर रही थी. इस मामले में हत्यारोपित शराफत, इसरार उर्फ भूरा और आदिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब हत्यारोपितों का साथ देने वाली थंबड का माजरी निवासी आशा को भी गिरफ्तार किया गया. जांच अधिकारी एसआइ अनिल राणा ने बताया कि आरोपित महिला को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: एक्सिस बैंक के चौकीदार ने चोरी किए चार करोड़ रुपये, सीसीटीवी फुटेज देख हो जाएंगे हैरान

प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद

चांदपुर निवासी आजिम सात जनवरी को लापता हो गया था. उस समय पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी. बाद में केस की जांच के दौरान सामने आया कि आजिम की हत्या कर दी गई है. चांदपुर निवासी शराफत, इसरार उर्फ भूरा और आदिल ने इस वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि आरोपितों की भांजी के साथ आजिम का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर वह पहले भी धमकी दे चुके थे.

जब सीआइए की टीम ने जांच शुरू की, तो उन्होंने हत्या करने का खुलासा किया था. जांच में सामने आया था कि शराफत ने किसी से महिला से आजिम के पास कॉल कर गाबा अस्पताल के सामने मिलने के लिए बुलाया था. यही से उसका अपहरण किया गया.

ये भी पढ़ें- एक्सिस बैंक में 4 करोड़ की चोरी का मामला: वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, छापेमारी जारी

पूरी योजना के साथ दिया गया वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शराफत और आशा के बीच लंबे समय से दोस्ती है. शराफत की आशा के गांव के पास ही जमीन है. यही पर उनकी जान पहचान हुई. 45 वर्षीय आशा ने शादी नहीं की है. शराफत के कहने पर ही उसने आजिम को फ्रेंडशिप करने के बहाने गाबा अस्पताल के सामने बुलाया था. तय योजना के अनुसार वह खुद नहीं पहुंची. यहां पर शराफत व अन्य पहुंचे थे और आजिम का अपहरण कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.