ETV Bharat / state

नहर में तैरती मिली महिला का लाश, नहीं हो पाई शिनाख्त, इलाके में फैली सनसनी

author img

By

Published : May 12, 2022, 11:14 AM IST

यमुनानगर के भूड़कलां गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर से बुधवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. राहगीरों ने पानी में तैरता शव देखकर प्रताप नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर मोर्चरी भिजवाया.

Dead Body Found In Western Yamuna Canal
नहर में तैरती मिली महिला का लाश, नहीं हो पाई शिनाख्त, इलाके में फैली सनसनी

यमुनानगर: यमुनानगर के भूड़कलां गांव में बुधवार को पश्चिमी यमुना नहर में पुल के पास एक महिला का शव तैरता हुआ मिला है. महिला का शव मिलते ही आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 50 साल लग रही है. हलांकि अभी महिला कौन है और कहां की रहने वाली है. इस बात की जानकारी पता नहीं चल पाई है. गांव वालों से भी पूछताछ की गई है लेकिन अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल यमुना नदी के किनारे लगते गांवों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या या आत्महत्या का भी खुलासा हो पाएगा

बताया जा रहा है कि यह शव ज्यादा पुराना भी नहीं है.आपको बता दें कि यमुना नदी पहाड़ों से निकलकर हथिनी कुंड बैराज पर धरातल पर पहुंचती है. जहां से नदी को कई हिस्सों में डायवर्ट कर दिया जाता है. आशंका जताई जा रही है कि यह शव नदी में पीछे से बह कर भी आ सकता है फिलहाल शव की शिनाख्त के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

हरियाणा की विश्नवसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: यमुनानगर के भूड़कलां गांव में बुधवार को पश्चिमी यमुना नहर में पुल के पास एक महिला का शव तैरता हुआ मिला है. महिला का शव मिलते ही आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 50 साल लग रही है. हलांकि अभी महिला कौन है और कहां की रहने वाली है. इस बात की जानकारी पता नहीं चल पाई है. गांव वालों से भी पूछताछ की गई है लेकिन अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल यमुना नदी के किनारे लगते गांवों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या या आत्महत्या का भी खुलासा हो पाएगा

बताया जा रहा है कि यह शव ज्यादा पुराना भी नहीं है.आपको बता दें कि यमुना नदी पहाड़ों से निकलकर हथिनी कुंड बैराज पर धरातल पर पहुंचती है. जहां से नदी को कई हिस्सों में डायवर्ट कर दिया जाता है. आशंका जताई जा रही है कि यह शव नदी में पीछे से बह कर भी आ सकता है फिलहाल शव की शिनाख्त के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

हरियाणा की विश्नवसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.