यमुनानगर: जिले के गांव ढलोर में कुत्तों के झुंड ने दो बच्चों और एक महिला पर हमला कर दिया. करीब 15 मिनट तक कुत्ते तीनों को काटते रहे. बाद में गांव के लोगों ने कुत्तों से किसी तरह तीनों को बचाया.
घायल लड़की पीजीआई रेफर
बता दें कि कुत्तों के हमले में तीनों घायल हो गए. तीनों को नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया. 10 साल की लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया.
घायल लड़की के भाई के सिर की स्किन को कुत्तों ने पूरी तरह नोंच डाला. दलबीर सिंह ने बताया कि शाम के समय उसकी बेटी, बेटा और गांव की संतोष कुमारी घर के पास थीं. इसी दौरान खेतों से आए 10 से 15 कुत्तों ने हमला कर दिया. काफी देर तक कुत्ते दोनों बच्चों को नोंचते रहे. महिला ने किसी तरह भागकर जान बचाई.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: नीलम-अजरौंदा पुल 6 दिन के लिए बंद, यहां जानें वैकल्पिक मार्ग
दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के लोगों के पहुंचने पर तीनों को बचाया जा सका. दलबीर सिंह ने बताया ये कुत्ते गांव के पास बने पोल्ट्री फार्म पर रहते हैं. पोल्ट्री फार्म पर कुत्तों को खाने के लिए मांस मिल जाता है. जब कुत्तों को खाने के लिए मांस नहीं मिलता तो गांव की तरफ भागते हैं.
ये भी पढ़ें: 600 रुपये लूटे और सजा मिली 10 साल की जेल, 25 हजार जुर्माना
दलबीर सिंह ने बताया कि रविवार को भी यह कुत्ते गांव की तरफ आए थे और हमला कर दिया. कुत्तों के हमले में बेटी गंभीर रूप ले घायल हो गई है. घायल बेटी को पीजीआई रेफर कर दिया गया है. दलबीर सिंह के 6 साल के बेटे के सिर को कुत्तों ने घायल कर दिया है. दलबीर सिंह का कहना है कि अगर कुछ देर और कुत्तों के चंगुल से बच्चों को ने नहीं बचाया जाता तो कुत्ते उन्हें मौके पर ही मार देते.