ETV Bharat / state

'नल से जल', देश के हर घर में कैसे पानी देगी सरकार?

केद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने यमुनानगर का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कटारिया ने 'नल से जल' का जिक्र करते हुए देश के हर घर में पानी पहुंचाने की बात कही.

केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 1:08 AM IST

यमुनानगर: केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल ने हरियाणा के यमुनानगर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि देश के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए सरकार 'नल से जल' कार्यक्रम शुरू करेगी. यह प्रोग्राम जल शक्ति मंत्रालय से शुरु किया जाएगा.

हर घर में पानी पहुंचाने के लिए सरकार पहले से ही प्रयास कर रही है. इस कार्यक्रम के शुरू होते ही युद्धस्तर पर काम किया जाएगा. जिससे देश के हर नागरिक को पीने का स्वच्छ पानी मिले.

केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रतन लाल कटारिया के मोदी के मंत्रालय में मंत्री बनाया गया है. रतन लाल कटारिया को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. शपथ ग्रहण करने के बाद से मंत्री रतन लाल कटारिया हरियाणा राज्य में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-इटली में शहीद हरियाणा के सैनिकों को 75 साल बाद नसीब हुई वतन की मिट्टी

ये भी पढ़ें:-ट्रेंडिंग JCB में हरियाणवी तड़का! इन कलाकारों ने बना दी शानदार रागनी

ये भी पढ़ें:-पानीपतः विधानसभा चुनाव की तैयारी, भजन मंडलियों से हरियाणा सरकार कराएगी प्रचार

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को मोदी जी के स्वच्छता अभियान को 5 साल पूरे हो जाएंगे. देश में स्वच्छता के काम में 99 प्रतिशत तक सफल हो चुके हैं. इस सफलता पर गुजरात में बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

यमुनानगर: केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल ने हरियाणा के यमुनानगर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि देश के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए सरकार 'नल से जल' कार्यक्रम शुरू करेगी. यह प्रोग्राम जल शक्ति मंत्रालय से शुरु किया जाएगा.

हर घर में पानी पहुंचाने के लिए सरकार पहले से ही प्रयास कर रही है. इस कार्यक्रम के शुरू होते ही युद्धस्तर पर काम किया जाएगा. जिससे देश के हर नागरिक को पीने का स्वच्छ पानी मिले.

केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रतन लाल कटारिया के मोदी के मंत्रालय में मंत्री बनाया गया है. रतन लाल कटारिया को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. शपथ ग्रहण करने के बाद से मंत्री रतन लाल कटारिया हरियाणा राज्य में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-इटली में शहीद हरियाणा के सैनिकों को 75 साल बाद नसीब हुई वतन की मिट्टी

ये भी पढ़ें:-ट्रेंडिंग JCB में हरियाणवी तड़का! इन कलाकारों ने बना दी शानदार रागनी

ये भी पढ़ें:-पानीपतः विधानसभा चुनाव की तैयारी, भजन मंडलियों से हरियाणा सरकार कराएगी प्रचार

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को मोदी जी के स्वच्छता अभियान को 5 साल पूरे हो जाएंगे. देश में स्वच्छता के काम में 99 प्रतिशत तक सफल हो चुके हैं. इस सफलता पर गुजरात में बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Download link 
https://we.tl/t-sjxRcWV0WA
5 items
KATARIYA PC 01.wmv
29.8 MB
KATARIYA PC 02.wmv
21.7 MB
KATARIYA PC 03.wmv
25.4 MB
KATARIYA PC 04.wmv
21.3 MB
KATARIYA PC 05.wmv
6.05 MB

SLUG.  KATARIA PC
REPORTER RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK


एंकर मोदी के मंत्री सरकार बनने के बाद ही काम मे जुट गए है।हालही में केन्द्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण  राज्य मंत्री बने रत्न लाल कटारिया आज यमुनानगर में मीडिया से रूबरू हुए और बताया कि किस प्रकार पूरे देश के हर घर मे नल से जल की योजना को ला रहे है।साथ ही ये भी बताया कि देश मे सब जगह और खासकर हरियाणा पंजाब और राजस्थान यहाँ बड़ी जबरदस्त जरूरत है कि भूमि का जलस्तर बढ़ाया जाए उसके लिए भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं।वही नदियों की सफाई के मुद्दे पर कटारिया ने कहा गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगे का जो प्रोजेक्ट है वो मोदी जी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है ।पहले भी कई प्रोजेक्ट्स चल रहे है उसकी समीक्षा करेंगे मौके पर जाकर देखेंगे कि पहले के प्रोजेक्ट्स में कितनी सफलता मिली है और आगे किस प्रकार कार्य करना है।वही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चोटाला के सीएम मनोहरलाल पर दिये गए अमर्यादित बयान पर कटारिया ने कहा कि उन्होंने हमारे साथ कई वर्ष काम किया है हम उनका आदर करते है लेकिन जब सारा मामला बिगड़ जाता है हाथ से सबकुछ निकल जाता है तो बौखलाहट के सिवाय कुछ नही रहता हाथ मे।

वीओ मोदी के नए बने मंत्री सरकार बनते ही पूरे जोश में नज़र आ रहे है ।यमुनानगर पहुंचे केन्द्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण  राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने अपनी नई पारी और अपने विभागों ने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया 
पहली आज पहली बार आगमन हुआ था अधिकारियों के साथ भी एक मीटिंग ली थी 3 विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने आज मिलकर कार्यक्रम किया है और सबका मैंने धन्यवाद किया है ।उनकी कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप ही में आज सांसद बन पाया हूं। और आदरणीय मोदी जी ने अंबाला लोकसभा के कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए मुझे अपने मंत्रिमंडल में दो विभागों का राज्य मंत्री बनाया है ।अब मुझे राष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा स्तर पर भी और अपनी लोकसभा के स्तर पर भी जनता की कसौटी पर खरा उतरना है। कार्यकर्ताओं की कसौटी पर भी खरा उतरना है ।अभी जल शक्ति मंत्रालय की बैठक हो चुकी है और  सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय की की बैठक होगी ।उसका जो 100 दिन का एक्शन प्लान बनाने के लिए मोदी जी ने कहा है जल शक्ति का हमने बनाया है और सामाजिक अधिकारिता का कल बनाएंगे पहले तो 100 दिन की परफॉर्मेंस देनी है उसके ऊपर काम शुरू करना है।

बाइट रत्न लाल कटारिया केंद्रीय राज्य मंत्री फाइल नंबर 1



वीओ कटरिया ने कहा  देखिए इस मंत्रालय में चुनौतियां बहुत है ।इसीलिए मोदी जी ने यह नया मंत्रालय बनाया है ।देश के अंदर राज्यों के आपसी झगड़े हैं जल बंटवारे को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जल को लेकर आपसी झगड़े हैं आज से नहीं लगभग 50 से 60 सालों से चल रहे हैं ।जल स्तर गिरता जा रहा है ग्लेशियर सूख रहे हैं सारी स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए कि सारी चीजें समय बद्ध तरीके से पूरी हो ।और हिंदुस्तान के अंदर भी चाहे वह वर्षा के पानी से चाहे वो के लिए गलेशियर के पानी से हो भारत की भूमि का जल स्तर बढ़ाया जाए। विशेषकर हरियाणा पंजाब राजस्थान यहां पर बड़ी जबरदस्त जरूरत है ।


बाइट रत्न लाल कटारिया केंद्रीय राज्य मंत्री  फाइल्स नंबर 2

वीओ कटारिया ने बताया कि देखिए जैसे जल शक्ति मंत्रालय है इसका तो यह है नल से जल  एक कार्यक्रम लॉन्च करेंगे। हिंदुस्तान के हर हाउसहोल्ड के अंदर पानी की टूंटी लगी होनी चाहिए ।उसकी पहले भी शुरुआत हो रही है लेकिन उसको अब और युद्ध स्तर पर लेकर आएंगे। 2 अक्टूबर को मोदी जी का जो स्वच्छता अभियान कार्यक्रम है उसको 5 साल पूरे हो जाएंगे 99% तक हम उसमें सफलता पा चुके हैं। और 100 प्रतिशत उस दिन होगी ।हो सकता है बहुत बड़ा कार्यक्रम गुजरात में हो बहुत जरूर करेंगे वहां पर भी जो  कमियां है चेक करके ठीक कर लिया जाएगा।वहीं नदियों में जिस प्रकार से गंदगी है उसको लेकर भी सरकार क्या कुछ कदम उठाएगी इस पर रतन लाल कटारिया ने कहा परसों विश्व पर्यावरण दिवस है और हमारे मंत्रालय की ओर से एक कार्यक्रम रखा गया है परसों भी रखा गया उसके ऊपर भी पॉलिसी बन रही है ।और नमामि गंगे का जो हमारा प्रोजेक्ट है मोदी जी का जो महत्व कांची प्रोजेक्ट है गंगा का गंगा की सफाई का उस में सैकड़ों प्रोजेक्ट चल रहे हैं ।उनकी समीक्षा भी करेंगे मौके पर जाकर देखेंगे ।जो प्रोजेक्ट शुरू हुए थे उनमें कितनी सफलता मिली है।


बाइट रत्न लाल कटारिया केंद्रीय राज्य मंत्री फ़ाइल नंबर 3

वीओ वही सरस्वती नदी पर किस प्रकार से आगे कार्य होगा इस पर रतन लाल कटारिया ने कहा जब मैं 1999 में सांसद बना था मैंने ही उस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था ।मेरी स्पीच के ऊपर ही नासा से टीम आई थी सारी सेटेलाइट से पिक्चर ली गई थी और वह काम किया था ।मैंने अपने पूजनीय माननीय दर्शन लाल जी जैन के कहने पर उनके मार्गदर्शन में ही यह सारा कार्यक्रम चला है उसको और आगे बेहतरीन बनाएंगे क्योंकि यह मेरी ही लोकसभा से संबंधित है। मैं उसका काम अपने आप देखूंगा। वही  जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया उसी प्रकार से विधानसभा चुनाव किसके नाम पर लड़ा जाएगा इस पर कटारिया ने कहा कि की विधानसभा चुनाव मोदी मनोहर जी के नाम पर लड़ा जाएगा अभी तो 2 महीने पहले हम 70 सीटें जीतने की बात कर रहे थे और अब हम 80 प्लस विधानसभा सीटें जीतेंगे। यमुनानगर की तो आपको चिंता नहीं करनी चाहिए यहाँसे 65000 से मैंने जीत हासिल की है ।वही कुमारी शैलजा को हराना आपके लिए कितना मुश्किल रहा 
इस पर कटारिया ने कहा कि कोई मुश्किल नहीं था हमारे कार्यकर्ताओं ने चैलेंज को स्वीकार किया ।मेरे हिसाब से जो पहले वाला इनका प्रत्याशी था राजकुमार वाल्मीकि उससे भी कमजोर कैंडिडेट  निकली ।डेढ़ लाख वोट मुझे पिछली बार से भी ज्यादा मिला।

बाइट रत्न लाल कटारिया केंद्रीय राज्य मंत्री फाइल नंबर 4 


वीओ  वहीं ओपी चौटाला द्वारा मनोहर लाल खट्टर पर दिए गए सा मर्यादित बयान पर रतन लाल कटारिया ने कहा कैसा है उनके साथ 25 साल मिलकर हमने काम किया है हम उनका आदर करते हैं उनका सारा घर का मामला बिगड़ गया इसीलिए जब सब कुछ हाथ से निकल जाता है तो बौखलाहट के सिवा कुछ नहीं रहता हाथ मे।

बाइट रत्न लाल कटारिया केंद्रीय राज्य मंत्री फाइल नंबर 5
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.