यमुनानगर: केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल ने हरियाणा के यमुनानगर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि देश के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए सरकार 'नल से जल' कार्यक्रम शुरू करेगी. यह प्रोग्राम जल शक्ति मंत्रालय से शुरु किया जाएगा.
हर घर में पानी पहुंचाने के लिए सरकार पहले से ही प्रयास कर रही है. इस कार्यक्रम के शुरू होते ही युद्धस्तर पर काम किया जाएगा. जिससे देश के हर नागरिक को पीने का स्वच्छ पानी मिले.
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रतन लाल कटारिया के मोदी के मंत्रालय में मंत्री बनाया गया है. रतन लाल कटारिया को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. शपथ ग्रहण करने के बाद से मंत्री रतन लाल कटारिया हरियाणा राज्य में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-इटली में शहीद हरियाणा के सैनिकों को 75 साल बाद नसीब हुई वतन की मिट्टी
ये भी पढ़ें:-ट्रेंडिंग JCB में हरियाणवी तड़का! इन कलाकारों ने बना दी शानदार रागनी
ये भी पढ़ें:-पानीपतः विधानसभा चुनाव की तैयारी, भजन मंडलियों से हरियाणा सरकार कराएगी प्रचार
प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को मोदी जी के स्वच्छता अभियान को 5 साल पूरे हो जाएंगे. देश में स्वच्छता के काम में 99 प्रतिशत तक सफल हो चुके हैं. इस सफलता पर गुजरात में बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.