यमुनानगर: जिले में आए दिन नशा और नशा तस्करी का धंधा बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इस पर लगाम कसने के लिए कई टीमें बनाई हुई हैं, लेकिन फिर भी नशा तस्कर और नशा करने वाले बाज नहीं आते.
ताजा मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां चोरी के इरादे से स्क्रीनिंग प्लांट में घुसे दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों धर दबोचा और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से कुछ मात्रा में स्मैक बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: गांव सादिकपुर में सरसों के तेल की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का छापा
वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग दो युवकों को बुरी तरह पीट रहे हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन वीडियो में युवक भी कबूल रहे हैं कि वो 300 रुपये की स्मैक लेकर आए थे और ग्रामीण कह रहे हैं कि वो चोरी के इरादे से प्लांट में घुसे थे.
जिसके चलते लाठी-डंडों से इन दोनों युवकों की खूब पिटाई की गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पुलिस के पास शिकायत ना पहुंचने की वजह से आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- हिसार:अदालत ने हत्या के दोषी कुलदीप को दी उम्रकैद की सजा