यमुनानगर: जगाधरी हल्के के थाना बुढ़िया के अनिल कुमार को 10 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार (yamunanagar policeman bribe) किया है. पति पत्नी में हुए झगड़े की सहमति बनने के बाद भी एएसआई पति को तंग कर रहा था. इस मामले में शिकायतकर्ता कृष्णलाल ने बताया कि गत 2 मार्च को उनकी पत्नी से उनके झगड़े को लेकर 112 हेल्पलाइन पर कॉल गया. जिसके बाद तकरीबन रात 12 बजे 112 हेल्पलाइन ने उन्हें व उनके परिजनों को बुढ़िया थाने में पहुंचाया.
इसके बाद थाने में पहुंचकर शिकायतकर्ता कृष्णलाल का उनकी पत्नी के साथ समझौता हो गया. उन्होंने अपनी पत्नी से माफी मांगी व राजीनामा कर लिया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने फैसला मंजूर नहीं किया व उन्हें व उनके परिजनों मोहनलाल व राजपाल को थाने में बैठा लिया. साथ ही कहा गया कि रात को नहीं छोड़ेंगे व उन्हें अंदर बन्द किया जाएगा. रिश्वत के तौर पर 21 हजार की मांग की गई व 10 हजार कृष्णलाल द्वारा मौके पर दिये गए. फिर रात तकरीबन 3 बजे उन्हें व उनके परिजनों को छोड़ दिया गया. उसके बाद जब फैसले की कॉपी कृष्णलाल द्वारा उक्त एएसआई से मांगी गई तो उन पर बार-बार बकाया रकम देने का दबाव बनाया गया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नगर निगम इंजीनियर और क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने बरामद किए एक लाख 40 हजार रुपये
वहीं यमुनानगर विजिलेंस इंसपेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि पति पत्नी के आपसी झगड़े को लेकर राजीनामा होने के बाद भी एएसआई अनिल कुमार द्वारा शिकायतकर्ता कृष्णलाल से पैसे की डिमांड की गई. उक्त एएसआई ने 10 हजार मौके पर ही ले लिए व आज बाकी के 10 हजार रुपये जब शिकायतकर्ता उक्त एएसआई अनिल कुमार को देने गया उसी वक्त थाने में ही उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष ही उक्त एएसआई अनिल कुमार के हाथ धोए गए व पैसे पेंट की जेब में डाले गए थे इसलिए पेंट की जेब को भी धोया गया. नोटों पर लगे केमिकल की हाथ व पेंट की जेब पर लगे होने की पुष्टि हुई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP