यमुनानगर: जिले में ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चालक की पिटाई के इस वीडियो में बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. ड्राइवर को पीटने का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार-पांच लोग एक व्यक्ति को रॉड से पीट रहे हैं.
ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से की पिटाई
वीडियो में सहारनपुर रोड हमीदा के पास ट्रांसपोर्टर एक ड्राइवर को पीट रहे हैं. 44 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये लोग पीड़ित चालक के मुंह पर लात और पीठ पर रॉड से मार रहे हैं. लोगों ने लातों से, रॉड से और तो और थप्पड़ से चालक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, इसके बाद भी वो चालक को मारते रहे.
पीड़ित लगाता रहा गुहार
पीड़ित चालक बचने की गुहार लगाता रहा, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने उसे खूब पिटाई की. आपको बता दें कि जिस चालक को पीटा जा रहा है, वह यूपी में गंगोह एरिया का रहने वाला है. लोग हाथ में लोहे का पाइप से उस पर वार करते हैं. पीड़ित चालक के चिल्लाने के बावजूद भी ये लोग नहीं रुके.
पिटाई का वीडियो वायरल
वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पीड़ित ने नहीं दी कोई शिकायत
पीड़ित चालक ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है. जब ये वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो हमीदा चौकी पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. पीड़ित का पता लगाया जा रहा है जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.