यमुनानगर: कोरोना के चलते भले ही सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया हो. इसके बावजूद कालाबाजारी करने वाले बाज नहीं आ रहे. इसी से जुड़ा एक वीडियो यमुनानगर से वायरल हो रहा है.
सरकारी आदेशों के मुताबिक शराब के ठेके शाम 6 बजे के बाद से बंद हो जाने चाहिए, लेकिन यहां मधु चौक के पास स्थित शराब ठेके के 6 बजे के बाद पिछली खिड़की से लोग शराब ले रहे हैं. ना पुलिस को इसकी खबर है और ना ही प्रशासन को.
यमुनानगर के मधु चौक स्थित शराब ठेका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां ठेका बंद होने के बाद दुकान की पिछली खिड़की से शराब बिक्री का मामला सामने आया है. इस वीडियो में एक होमगार्ड जवान भी बंद ठेके से पिछली खिड़की से शराब लेते हुए नजर आ रहा है. हालांकि जब इस जवान से पूछा गया तो वो यही कहता नजर आया कि ठेका बंद हो चुका है और अब शराब नहीं मिल रही, लेकिन वो शराब लेकर अपने बैग में रखता हुआ कैमरा में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें- जानें कैसा रहा हिसार में वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन
कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है. देश के कई राज्यों और शहरों में वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. हरियाणा में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार ने शाम 6 बजे के बाद सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया है. इसके बावजूद कई जगह पर गाइडलाइंस का पालन ना करने की बात सामने आ रही हैं.