यमुनानगरः 23 मई को लोकसभा के नतीजे घोषित होते ही पूरे देश में मोदी सरकार की वापसी को रामराज्य की पुन: वापसी के रूप में मनाया जा रहा है. हरियाणा के यमुनानगर में तो बीजेपी की इस जीत को दिवाली के दिन की तरह धूमधाम से मनाया जा रहा है.
विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने अपने घर में बीजेपी की जीत का जश्न मनाते हुए कहा कि जिस प्रकार से रामराज्य की खुशी में दीप जलाए गए थे, उसी प्रकार से अब दूसरी बार मोदी के पीएम बनने पर लोग खुशी मना रहें हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम बनने के बाद मोदी ने लोगों की कल्पना से भी बढ़कर काम किया, जिससे हर आदमी खुश है और यही कारण है कि आज बीजेपी फिर से वापसी कर रही है.
पढ़ेंःऐतिहासिक जीत को सीएम का सलाम, कहा- वंशवाद नहीं जनता को भाया मोदी
स्पीकर ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस मुक्त का नारा दिया था वो आज पूरा होता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली बार कांग्रेस केवल 44 सीटों में ही सिमट कर रह गई थी. वहीं इस बार के हालात क्या हैं वो भी सभी के सामने हैं.
पढ़ेंः मोदी की 'सुनामी' में बहे विरोधी, NDA को 349 सीटें, बीजेपी अकेले 300 के पार