यमुनानगर: अनाज मंडी में पिछले चार दिनों से भारी मात्रा में धान की आवक आने की वजह से सब्जी मंडी लगाने के लिए जगह ही नहीं बची है. अब जगह ना होने के कारण सब्जी बेचने वालों को मंडी से बाहर जाकर सड़कों पर सब्जी बेचनी पड़ रही है. इस समस्या को लेकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सरकार को भारी भरकम फीस चुकाने के बावजूद अनाज मंडी में सब्जी मंडी लगाने के लिए उन्हें जगह नहीं मिल पा रही है.
सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि हमें मजबूरन मंडी से बाहर सड़कों पर सब्जी बेचनी पड़ रही है. सब्जी मंडी के प्रधान का कहना है कि वो कई बार मांग कर चुके हैं कि उन्हें अनाज मंडी से अलग सब्जी मंडी के लिए जगह दी जाए ताकि इन लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
सब्जी विक्रेताओं ने की अलग से मंडी व्यवस्था की मांग
रादौर सब्जी मंडी के प्रधान विजय ढंग ने बताया कि पिछले लंबे समय से सब्जी मंडी शहर की अनाज मंडी में चल रही है. गेहूं और धान के सीजन में मंडी में जाम लगने पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है, जिसके बाद वो खानाबदोशों की तरह सड़कों पर सब्जी बेचते हैं.
प्रधान ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान उन पर 2% मार्केट फीस लगा दी है. लाखों रुपये मार्केट फीस चुकाने के बावजूद भी उन्हें मंडी में सब्जी बेचने के लिए जगह नहीं मिल पाती. आढ़तियों ने सरकार से शहर में अलग से सब्जी मंडी की व्यवस्था करने की मांग की है, जिससे आढ़ती और किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़िए: अब जल्द ही मिल जाएंगे प्राइवेट स्कूलों को मान्यता अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र