यमुनानगर: उत्तराखंड से बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष ने यमुनानगर पहुंचने पर बताया कि मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गया था. विशेष रूप से जींद का उप चुनाव में जीत. और हरियाणां में डी ग्रुप की नियुक्तियां हुई हैं उनसे युवाओं को जो रोजगार मिला है. इससे युवाओं के सपने साकार हुए हैं. बिना किसी भेदभाव के हरियाणा सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी देकर विकास को नये आयाम दिए हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
हरियाणा के अंदर जो भी विकास कार्य हुए हैं लोगों में उन का आभास है, आज हमने लगभग 224 करोड़ की घोषणाएं की हैं जो कि जल्द पूरी हो जाएंगीं, हरियाणा में भी उत्तराखंड से कम विकास नहीं हुआ है. मोदी जी का नारा सबका साथ सबका विकास सभी भाजपा शासित राज्यों की सरकारें उसे पूरा कर रही हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
केंद्र और राज्य में समान सरकार होने से हरियाणा व उत्तराखंड सरकार के बीच जो समझौते हुए हैं वह पूरे हो गए हैं, आगे आने वाले समय में विकास का कार्य और तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि जो काम कर रहे हैं वह पूरे हो जाएंगे साथ ही यदि आचार संहिता लगती है तो चुनाव के बाद पूरे हो जाएंगे. हम जनता को पास 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देकर जा रहे हैं और जनता भी उसे समझ रही है.
वहीं विधायक ने बताया कि 'अपना परिवार भाजपा परिवार' का कार्यक्रम पूरे भारत में है. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मकानों पर भाजपा का झंडा लगाएंगे और यमुनानगर में 1 वार्ड में पांच झंडे लगाए जाएंगे, हमने 5500 झंडे लगाने का निर्णय लिया है, यदि जरूरत पड़ी तो और भी लगाएंगे. वहीं पर कुरुक्षेत्र में हो रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए कहा इस कार्यक्रम में पंचायत की महिला मेंबर्स को सम्मान दिया जाएगा.श्याम सिंह राणा, विधायक रादौर
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)