यमुनानगर: केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया अपने बयानों और शायराना अंदाज को लेकर अक्सर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं यमुनानगर पहुंचे रतन लाल कटारिया ने अपने ही अंदाज में आज विपक्ष पर कोरोना के मामले में केंद्र सरकार के फेलियर का आरोप लगाने के बारे में कहा की विपक्ष सिर्फ जुबान हिलाना जानता है जबकि ऑक्सीजन और दवाइयों का प्रबंध करने में किस तरह कंपनियों और कई देशों से बात करनी होती है वह सिर्फ सरकार ही जानती है.
ये भी पढ़ें: रतनलाल कटारिया ने किसान आंदोलन को बताया बिना सिर पैर की लड़ाई, टिकैत पर कसा तंज
उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि 'की यह विपक्ष यार किसके दम लगाया खिसके उन्होंने कहा कि पहले जो विपक्ष किसान आंदोलन के इंतजार में था कि कब मोदी सरकार गिरे और अब कोरोना के नाम पर कहते हैं कि सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन जब 15 दिन बाद स्थिति ठीक हो जाएगी तब विपक्ष से पूछा जाएगा. वही किसान आंदोलन पर कटारिया ने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए सरकार के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं लेकिन किसान चाहते हैं कि कृषि बिल वापस लेने के बाद ही बात करेंगे.
उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि 'ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी' उन्होंने कहा कि कानून किसी भी हाल में वापस नहीं होंगे क्योंकि यह किसान हित में है. आपको बता दें किअपने हास्य और शायराना अंदाज को लेकर रतनलाल कटारिया अक्सर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं वही किसान आंदोलन के दौरान वह किसानों पर कई बार इसी तरह के बयान देकर चर्चाओं में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: रादौर में किसान की बेटी बनी टैक्सेशन इंस्पेक्टर, इलाके का नाम किया रोशन