यमुनानगर: सोमवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जिले के आदि बद्री तीर्थ स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने सरस्वती उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना की. वहीं इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया, शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर, सांसद नायब सैनी और बीजेपी नेता सुभाष बराला भी मौजूद थे जिन्होंने आदि बद्री नारायण मंदिर और श्री केदारनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की.
इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों की 421 नदियों के जल के कलश को सरस्वती सरोवर में प्रवाहित किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री सहित सभी नेताओं ने सरोवर के तट पर पौधारोपण किया.
उसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो भारत के प्राचीन संस्कृति से जुड़ी सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने की परियोजना के लिए बेहतर तालमेल के साथ काम करें. उन्होंने हरियाणा सरस्वती बोर्ड और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो 31 मार्च 2021 तक इस परियोजना की टेक्निकल ड्राइंग तैयार करने का काम पूरा करें.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये भी कहा कि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया इस परियोजना के लिए केंद्रीय सरकार से मिलने वाले हर सहयोग में दोनों राज्यों के अधिकारियों से संपर्क में रहेंगे.
ये भी पढ़िए: रादौर: खून से लथपथ मिला व्यक्ति का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं इससे पहले सिंचाई विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र और अधीक्षक अभियंता अरविंद कौशिक ने केंद्रीय मंत्री और अन्य मंत्रियों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से सरस्वती नदी के साक्ष्यों और सरस्वती विकास बोर्ड हरियाणा की तरफ से इस परियोजना पर किए गए कार्यों की जानकारी दी.