रादौर: शुक्रवार रात रादौर के जुब्बल-बकाना रोड पर एक बाइक चालक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. जिस कारण उस युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान गांव के नागल के रहने वाले राहुल कश्यप के रूप में हुई है.
मृतक युवक के पिता पप्पू कश्यप ने बताया कि उसका बेटा राहुल कल से घर से किसी काम के लिए बाहर गया हुआ था. आज जब वो काम से घर लौट रहा था, तो इसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
ये पढ़ें- आज से शुरू होगा टीकाकरण अभियान, हरियाणा में तीन वर्गों के 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
बता दें कि मृतक युवक मजदूरी का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भिजवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.