ETV Bharat / state

64 वें नेशनल स्कूल गेम्स टेनिस अंडर-19 में हरियाणा के छोरे ने रचा इतिहास, ब्रॉन्ज और गोल्ड पर कब्जा

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 7:12 PM IST

उदित कंबोज ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगल मुकाबले में दिल्ली के तुषार मदान को कई मुकाबलों में हराकर गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही हाल ही में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑल इंडिया के 64वें नेशनल स्कूल गेम्स लॉन टेनिस अंडर-19 में हरियाणा का पहला गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

उदित कंबोज ने नेशनल स्कूल गेम्स लॉन टेनिस अंडर-19 में जीता मेडल.

यमुनानगर: जिले के स्वामी विवेकानंद के लोटस वैली स्कूल के उदित कंबोज ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑल इंडिया के 64वें नेशनल स्कूल गेम्स लॉन टेनिस अंडर-19 में गोल्ड और ब्रांज मेडल पर कब्जा किया.

इस खेल का आयोजन 4 फरवरी से 8 फरवरी तक मुंबई में कराया गया. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के उच्च स्तरीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उदित कंबोज ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगल मुकाबले में दिल्ली के तुषार मदान को कई मुकाबलों में हराकर गोल्ड मेडल जीता है.

उदित कंबोज और कोच.
undefined

साथ ही हाल ही में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑल इंडिया के 64वें नेशनल स्कूल गेम्स लॉन टेनिस अंडर-19 में हरियाणा का पहला गोल्ड और ब्रांज मेडल हासिल किया. जिससे उन्होंने स्कूल के साथ-साथ हरियाणा का नाम भी रोशन किया है.

उदित के कोच का कहना हैं कि उदित ने दो मेडल जीतकर जंहा एक ओर अपने परिवार का नाम रोशन किया है, वहीं गांव, जिले और हरियाणा का नाम भी रोशन किया है. साथ ही अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया है. उदित ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और टीचरों को दिया है. उदित ने बताया कि वह लॉन टेनिस में खेल कर इस गेम व देश का नाम रोशन करना चाहता है.

यमुनानगर: जिले के स्वामी विवेकानंद के लोटस वैली स्कूल के उदित कंबोज ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑल इंडिया के 64वें नेशनल स्कूल गेम्स लॉन टेनिस अंडर-19 में गोल्ड और ब्रांज मेडल पर कब्जा किया.

इस खेल का आयोजन 4 फरवरी से 8 फरवरी तक मुंबई में कराया गया. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के उच्च स्तरीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उदित कंबोज ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगल मुकाबले में दिल्ली के तुषार मदान को कई मुकाबलों में हराकर गोल्ड मेडल जीता है.

उदित कंबोज और कोच.
undefined

साथ ही हाल ही में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑल इंडिया के 64वें नेशनल स्कूल गेम्स लॉन टेनिस अंडर-19 में हरियाणा का पहला गोल्ड और ब्रांज मेडल हासिल किया. जिससे उन्होंने स्कूल के साथ-साथ हरियाणा का नाम भी रोशन किया है.

उदित के कोच का कहना हैं कि उदित ने दो मेडल जीतकर जंहा एक ओर अपने परिवार का नाम रोशन किया है, वहीं गांव, जिले और हरियाणा का नाम भी रोशन किया है. साथ ही अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया है. उदित ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और टीचरों को दिया है. उदित ने बताया कि वह लॉन टेनिस में खेल कर इस गेम व देश का नाम रोशन करना चाहता है.



SLUG.  LAWN TENNIS GOLD MEDALIST@ LOUTS SCHOOL 
REPORTER.   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK


Download link 
https://we.tl/t-1Hn0FqAwJi
3 files 
LAWN TENES GOLD MEDALIST @ LOUTS SCHOOL 03.wmv 
LAWN TENES GOLD MEDALIST @ LOUTS SCHOOL 02.wmv 
LAWN TENES GOLD MEDALIST @ LOUTS SCHOOL 01.wmv 
एंकर -- यमुनानगर का नाम रोशन करने वाले खेलों में पदक जीत कर आये यमुनानगर के युवा अब जोश में है , स्वामी विवेकानंद के लॉट्स वेल्ली स्कूल के उदित कंबोज ने स्कूल गेम्स फेडरेशन आल इंडिया द्वारा 64 वे नेशनल स्कूल गेम्स लॉन टेनिस अंडर 19 में गोल्ड ओर  ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया , यह आयोजन 4 फरवरी से 8 फरवरी 19 को मुम्बई में किया गया जिसमें देश के अलग अलग राज्यों के उच्च स्तरीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

वीओ -- नेशनल गेम्स में यमुनानगर से लॉट्स वेल्ली स्कूल के उदित ने दो अलग अलग इवेंट्स में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगल मुकाबले में दिल्ली के तुषार मदान को कई मुकाबले में हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया और हरियाणा टीम व गुजरात टीम के मध्य सिंगल मुकाबले में निर्णायक मैच जीतकर उदित ने अंडर 19 में हरियाणा का पहला गोल्ड व ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया और अपने स्कूल का नेशनल चैपिंयन बनने का गौरव हासिल किया ।

वीओ -- वंही पर स्कूल में प्रैक्टिस करवा रहे उदित के कोच का कहना है कि उदित ने दो मैडल जीतकर जंहा एक ओर अपने परिवार ,गांव खदरी अपने जिले यमुनानगर और हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया ,वंही अपने स्कूल सेंट विवेकानंद लौट्स वेल्ली पब्लिक स्कूल का नाम भी रोशन किया ,उदित की इस जीत पर स्कूल में उत्साह का माहौल है ।
बाईट -- उदित का कोच विशाल शर्मा फ़ाइल न 03

वीओ --- गोल्ड मैडल जीतकर आये उदित ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत ,अपने माता पिता व परिवार का सहयोग, अपने कोच विशाल शर्मा, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता के साथ साथ स्कूल प्रबंधन को दिया है और कहा है कि हर आवश्यकता के समय स्कूल ने उसकी हर सम्भव सहयता व सहयोग किया है , उदित ने बताया कि वह लॉन टेनिस में खेल कर इस गेम व देश का नाम रोशन करना चाहता है ।

बाईट --- उदित कम्बोज , खिलाड़ी फ़ाइल न 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.