यमुनानगर: जिले की आवर्धन नहर में दो युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शवों की तलाश कर रही है.
दरअसल चार दोस्त नहर पर घूमने के लिए निकले थे और गौरव नाम के युवक नहर किनारे बैठकर मुंह धो रहा था. मुंह धोते-धोते अचानक उसका पैर फिसल गया और उसको बचाने के लिए जैसे ही अन्य युवक अभिषेक ने उसका हाथ पकड़ा तो अभिषेक भी उसके साथ नहर में डूब गया.
दोस्त की जान बचाने के चक्कर में अन्य युवक भी डूबा
मौके पर उनके साथ सागर नाम के एक युवक ने आसपास के लोगों से उन दोनों की जान बचाने के लिए चिल्ला चिल्ला कर गुहार लगाई, लेकिन किसी ने सागर की आवाज नहीं सुनी. सागर ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता जिसके चलते वो उन दोनों को नहीं बचा पाया और वो उसके सामने ही नहर में डूब गए. सागर ने बताया कि उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर के गंदे नाले में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत
पुलिस कर रही युवकों की तलाश
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक डूबने वाले दोनों युवक नहर में काफी आगे तक बह चुके थे. जहां ये दोनों डूबे हैं वहां नदी का बहाव भी काफी तेज है. हालांकि गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक दोनों युवकों को बरामद नहीं किया जाता. तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें:करनाल: 48 घंटों बाद भी नहर में डूबे मासूमों का नहीं लगा कोई सुराग, तलाश जारी
ड्यूटी के बाद घूमने आए थे सभी युवक
वहीं युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की खोज कर रही है. अभिषेक नामक युवक यमुनानगर के हमीदा का रहने वाला है और गौरव नामक युवक गांव पृथ्वीपुर का रहने वाला है. ये चारों दोस्त जो नहर पर घूमने गए थे. यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते हैं और गौरव नामक युवक रात को ड्यूटी के बाद अभिषेक और सागर के घर घूमने के लिए गया हुआ था.