यमुनानगर: कोहरे के चलते आए दिनों सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर नेशनल हाईवे से सामने आया है. जहां मंडोली गांव के पास चंडीगढ़ की तरफ से शव लेकर आ रही एक एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते एंबुलेंस में मौजूद 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं एंबुलेंस सवार अन्य लोग घायल हो गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग चंडीगढ़ के सेक्टर 32 से शव लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे. लेकिन मंडोली गांव के पास अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: शादी की शॉपिंग करने गई चचेरी बहनों की सड़क हादसे में मौत
इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एंबुलेंस में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.