ETV Bharat / state

गया रेलवे स्टेशन पर पिता-पुत्र के बैग से मिले 18 लाख कैश, हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों - हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन

आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर 16 लाख नकद रुपयों के साथ हरियाणा के बाप-बेटे को हिरासत में लिया है. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी और सीआईबी के स्टॉफ स्टेशन परिसर पर आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रख रहे थे. उसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 के दिल्ली एंड पर 2 व्यक्तियों  को संदेहपूर्ण अवस्था में अपने-अपने कंधे में बैग लिए हुए देखा गया. दोनों को शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

18 lakh cash recovered from the bag of father and son at Gaya railway station
गया रेलवे स्टेशन पर पिता-पुत्र के बैग से मिले 18 लाख कैश.
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:02 AM IST

गया/यमुनानागर: बिहार के गया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने बुधवार को दो यात्रियों से 18 लाख रुपया कैश बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है. दोनों यात्री पिता-पुत्र बताये गए हैं. आरपीएफ की टीम ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम पैसे की वैधता की जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों की पहचान पंकज कुमार और पुत्र राघव गुप्ता के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के यमुनानगर जिले के सिविल लाइन थाना जगाधरी के रहने वाले हैं.

आरपीएफ और सीआईबी की टीम को मिली सफलता: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी और सीआईबी के स्टाफ स्टेशन परिसर में बुधवार को अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रख रहे थे. उसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर 2 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में अपने-अपने कंधे में बैग लिए हुए देखा गया. जब दोनों को पूछताछ के लिए रुकवाया गया तो दोनों घबरा गए. संदेह होने पर दोनों की बैग की तलाशी ली गई तो दोनों के अलग-अलग बैग से करीब 18 लाख रुपए की बरामदगी की गई. दोनों खुद को पिता-पुत्र और दिल्ली में बर्तन का थोक कारोबारी बता रहे हैं.

18 lakh cash recovered from the bag of father and son at Gaya railway station
गया रेलवे स्टेशन पर 18 लाख कैश बरामद

जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम : पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गया और सासाराम में बर्तन की डिलीवरी पिछले महीने कराई गई थी और पैसे के तकादे के लिए आए थे. हालांकि 18 लाख रुपए से संबंधित किसी प्रकार का कागजात उन्होंने आरपीएफ के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया. वहीं, आरपीएफ की सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम अब जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार दोनों दिल्ली जाने के लिए हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने के लिए गया जंक्शन पहुंचे थे.

क्या कहते हैं आरपीएफ अधिकारी?: वहीं, इस मामले में आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में पिता-पुत्र ने अपने-अपने बैग में काफी रुपए होने की बात स्वीकार किया. इसके बाद उन्हें पोस्ट पर लाया गया और उन दोनों के बैग में रखे भारतीय मुद्रा को निकाला गया, जो कि करीब 18 लाख रुपए निकले. जब दोनों से इस रुपए के बारे में पूछा गया तो बताया कि सासाराम एवं गया के व्यापारियों को स्टील के बर्तन पूर्व में दिए गए थे, उसी बर्तन के ये पैसे हैं. हालांकि दोने बाप बेटे मौके पर कोई वैध कागजात दिखाने में दोनों असफल रहे. आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि, जब्त रुपए के मामले की जांच में आयकर विभाग की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में ठेकेदार से रंगदारी की मांग, आरोपी ने कॉल कर खुद को बताया गोल्डी बराड़ का आदमी

गया/यमुनानागर: बिहार के गया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने बुधवार को दो यात्रियों से 18 लाख रुपया कैश बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है. दोनों यात्री पिता-पुत्र बताये गए हैं. आरपीएफ की टीम ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम पैसे की वैधता की जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों की पहचान पंकज कुमार और पुत्र राघव गुप्ता के रूप में हुई है. दोनों हरियाणा के यमुनानगर जिले के सिविल लाइन थाना जगाधरी के रहने वाले हैं.

आरपीएफ और सीआईबी की टीम को मिली सफलता: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी और सीआईबी के स्टाफ स्टेशन परिसर में बुधवार को अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रख रहे थे. उसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर 2 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में अपने-अपने कंधे में बैग लिए हुए देखा गया. जब दोनों को पूछताछ के लिए रुकवाया गया तो दोनों घबरा गए. संदेह होने पर दोनों की बैग की तलाशी ली गई तो दोनों के अलग-अलग बैग से करीब 18 लाख रुपए की बरामदगी की गई. दोनों खुद को पिता-पुत्र और दिल्ली में बर्तन का थोक कारोबारी बता रहे हैं.

18 lakh cash recovered from the bag of father and son at Gaya railway station
गया रेलवे स्टेशन पर 18 लाख कैश बरामद

जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम : पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गया और सासाराम में बर्तन की डिलीवरी पिछले महीने कराई गई थी और पैसे के तकादे के लिए आए थे. हालांकि 18 लाख रुपए से संबंधित किसी प्रकार का कागजात उन्होंने आरपीएफ के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया. वहीं, आरपीएफ की सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम अब जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार दोनों दिल्ली जाने के लिए हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने के लिए गया जंक्शन पहुंचे थे.

क्या कहते हैं आरपीएफ अधिकारी?: वहीं, इस मामले में आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में पिता-पुत्र ने अपने-अपने बैग में काफी रुपए होने की बात स्वीकार किया. इसके बाद उन्हें पोस्ट पर लाया गया और उन दोनों के बैग में रखे भारतीय मुद्रा को निकाला गया, जो कि करीब 18 लाख रुपए निकले. जब दोनों से इस रुपए के बारे में पूछा गया तो बताया कि सासाराम एवं गया के व्यापारियों को स्टील के बर्तन पूर्व में दिए गए थे, उसी बर्तन के ये पैसे हैं. हालांकि दोने बाप बेटे मौके पर कोई वैध कागजात दिखाने में दोनों असफल रहे. आरपीएफ अधिकारी ने कहा कि, जब्त रुपए के मामले की जांच में आयकर विभाग की मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में ठेकेदार से रंगदारी की मांग, आरोपी ने कॉल कर खुद को बताया गोल्डी बराड़ का आदमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.