ETV Bharat / state

यमुनानगर में दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक महिला की हालत नाजुक, जानें पूरा मामला - खानाबदोश परिवारों में खूनी संघर्ष

शुक्रवार को यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में खानाबदोश परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान कई महिलाएं घायल हो गई. जबकि एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

clashed in Yamunanagar Jagadhari grain market
यमुनानगर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:52 PM IST

दो गुटों में झड़प का वीडियो

यमुनानगर: जगाधरी अनाज मंडी में शुक्रवार को दो खानाबदोश परिवारों के बीच पालतू कुत्ते द्वारा घर से रोटी उठाने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और दोनों ही पक्षों की कई महिलाएं घायल हो गई. इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और मंडी बोर्ड की तरफ से इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जहां पुलिस ने वहां से खानाबदोश लोगों को हटाया.

यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में कई सालों से खानाबदोश लोगों ने अवैध कब्जे कर अस्थाई घर बनाए हुए हैं. यह लोग कूड़ा बीनने जैसे काम करते हैं और यहां झुग्गी झोपड़ियों में अपने परिवारों को रख रहे हैं. शुक्रवार को यहां 2 परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. जानकारी के मुताबिक एक परिवार के पालतू कुत्ते ने दूसरे घर से रोटी उठा ली थी. जिसके चलते पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी-डंडे चल पड़े.

clashed in Yamunanagar Jagadhari grain market
झगड़े के दौरान महिला हुई घायल

देखते ही देखते पूरे समुदाय के बीच विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मार्केट कमेटी के सचिव ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत किया और मंडी से कब्जा हटवाया. मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि झगड़े की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया था. पुलिस ने यहां रह रहे करीब 25 झुग्गी झोपड़ियों को खाली करवा दिया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

मार्केट सचिव ने बताया कि यहां पर करीब 100 लोग रहते थे. बता दें कि कुत्ते की रोटी उठाने का विवाद इन खानाबदोश लोगों को इस कदर महंगा पड़ गया कि एक तरफ तो इनके परिवारों की महिलाएं घायल हुई हैं. वहीं, जिन्होंने जो अस्थाई आशियाने बनाए हुए थे. वो भी प्रशासन ने हटा दिए हैं और भविष्य में भी चेतावनी दी है कि इस तरह मंडी में कोई भी अवैध कब्जा ना करें.

दो गुटों में झड़प का वीडियो

यमुनानगर: जगाधरी अनाज मंडी में शुक्रवार को दो खानाबदोश परिवारों के बीच पालतू कुत्ते द्वारा घर से रोटी उठाने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और दोनों ही पक्षों की कई महिलाएं घायल हो गई. इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और मंडी बोर्ड की तरफ से इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जहां पुलिस ने वहां से खानाबदोश लोगों को हटाया.

यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में कई सालों से खानाबदोश लोगों ने अवैध कब्जे कर अस्थाई घर बनाए हुए हैं. यह लोग कूड़ा बीनने जैसे काम करते हैं और यहां झुग्गी झोपड़ियों में अपने परिवारों को रख रहे हैं. शुक्रवार को यहां 2 परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. जानकारी के मुताबिक एक परिवार के पालतू कुत्ते ने दूसरे घर से रोटी उठा ली थी. जिसके चलते पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी-डंडे चल पड़े.

clashed in Yamunanagar Jagadhari grain market
झगड़े के दौरान महिला हुई घायल

देखते ही देखते पूरे समुदाय के बीच विवाद हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मार्केट कमेटी के सचिव ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत किया और मंडी से कब्जा हटवाया. मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि झगड़े की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया था. पुलिस ने यहां रह रहे करीब 25 झुग्गी झोपड़ियों को खाली करवा दिया है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

मार्केट सचिव ने बताया कि यहां पर करीब 100 लोग रहते थे. बता दें कि कुत्ते की रोटी उठाने का विवाद इन खानाबदोश लोगों को इस कदर महंगा पड़ गया कि एक तरफ तो इनके परिवारों की महिलाएं घायल हुई हैं. वहीं, जिन्होंने जो अस्थाई आशियाने बनाए हुए थे. वो भी प्रशासन ने हटा दिए हैं और भविष्य में भी चेतावनी दी है कि इस तरह मंडी में कोई भी अवैध कब्जा ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.