यमुनानगर: जुब्बल गांव (Jubbal Village Yamunanagar) के पास शनिवार देर रात कार, ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर (Road Accident Yamunanagar) हो गई. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस ने मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
यमुनानगर के औरंगाबाद के पास जहां बीते बृहस्पतिवार को दो ट्रकों की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया था, तो यहां से महज 5 किलोमीटर दूर जुब्बल गांव के पास शनिवार देर रात तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सहारनपुर के मुजफ्फराबाद गांव के फैजान और फरमान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जहांगीर बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पाकर रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- पार्टी में बुलाकर कॉलेज छात्रा के साथ महिला ने करवाया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. मृतकों के परिजनों ने बताया कि ये तीनों लकड़ी लेकर कैथल जा रहे थे. इसी दौरान जुब्बल गांव के पास उनके ट्रैक्टर के साथ एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई. आपको बता दें कि यमुनानगर में खनन जोन, इंडस्ट्री एरिया और प्लाईवुड का बड़े स्तर पर काम होता है. यहां रोजाना हजारों ट्रक और ट्रॉलियां उत्तर प्रदेश से आती हैं. जिसकी वजह से आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं.