ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में 2 किसानों ने डाली पोस्ट, पुलिस ने हिरासत में लिया

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 12:19 PM IST

कृषि कानूनों के विरोध में पोस्ट डालने पर दो किसानों को हिरासत में लिया गया. जिसके विरोध में किसान यूनियन ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. विरोध बढ़ता देख पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर बातचीत के बाद किसानों को छोड़ा गया.

two farmers detained for posting against agricultural law in yamunanagar
कृषि कानून के विरोध में 2 किसानों ने डाली पोस्ट, पुलिस ने हिरासत में लिया

यमुनानगर: आगामी 15 अक्टूबर को बीजेपी नए कृषि कानूनों को लेकर जगाधरी हल्के में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अगुवाई में ट्रैक्टर यात्रा निकालने जा रही है. इसका विरोध करने के लिए किसान यूनियन ने भी कमर कस ली है, जिसके चलते 2 किसानों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. विरोध में किसान यूनियन ने प्रतापनगर थाने पर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन किसानों को छोड़ दिया गया.

नए कृषि कानूनों को किसान हित में बताते हुए बीजेपी ट्रैक्टर यात्रा निकाले जा रही है ,जिसके विरोध में किसान यूनियन ने यात्रा को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने की तैयारी कर ली है. इस बारे में प्रताप नगर थाना के अंतर्गत आने वाले चुहड़पुर गांव और बक्करवाला गांव के 2 किसानों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. जिसके चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

कृषि कानून के विरोध में 2 किसानों ने डाली पोस्ट, पुलिस ने हिरासत में लिया

किसानों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में किसान यूनियन के नेता प्रताप नगर थाना पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की, जिसके बाद हिरासत में लिए गए दोनों किसानों को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़िए: सोनीपत में शराब कारोबारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

नए कृषि कानूनों को लेकर किसान यूनियन लंबे समय से संघर्ष कर रही है. आगामी 5 नवंबर को भी किसान यूनियन ने चक्काजाम की चेतावनी दे रखी है और 15 अक्टूबर को बीजेपी ट्रैक्टर रैली का लेदी गांव में काले झंडे दिखाकर विरोध करने का भी ऐलान किया है. किसान यूनियन का कहना है कि जब तक सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा.

यमुनानगर: आगामी 15 अक्टूबर को बीजेपी नए कृषि कानूनों को लेकर जगाधरी हल्के में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अगुवाई में ट्रैक्टर यात्रा निकालने जा रही है. इसका विरोध करने के लिए किसान यूनियन ने भी कमर कस ली है, जिसके चलते 2 किसानों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. विरोध में किसान यूनियन ने प्रतापनगर थाने पर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन किसानों को छोड़ दिया गया.

नए कृषि कानूनों को किसान हित में बताते हुए बीजेपी ट्रैक्टर यात्रा निकाले जा रही है ,जिसके विरोध में किसान यूनियन ने यात्रा को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने की तैयारी कर ली है. इस बारे में प्रताप नगर थाना के अंतर्गत आने वाले चुहड़पुर गांव और बक्करवाला गांव के 2 किसानों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. जिसके चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.

कृषि कानून के विरोध में 2 किसानों ने डाली पोस्ट, पुलिस ने हिरासत में लिया

किसानों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में किसान यूनियन के नेता प्रताप नगर थाना पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की, जिसके बाद हिरासत में लिए गए दोनों किसानों को छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़िए: सोनीपत में शराब कारोबारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

नए कृषि कानूनों को लेकर किसान यूनियन लंबे समय से संघर्ष कर रही है. आगामी 5 नवंबर को भी किसान यूनियन ने चक्काजाम की चेतावनी दे रखी है और 15 अक्टूबर को बीजेपी ट्रैक्टर रैली का लेदी गांव में काले झंडे दिखाकर विरोध करने का भी ऐलान किया है. किसान यूनियन का कहना है कि जब तक सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.