ETV Bharat / state

यमुनानगर: अवैध खनन मामले में पिछले 9 महीनों में हुई सवा दो करोड़ की वसूली

यमुनानगर में अवैध खनन करने वालों पर खनन विभाग और पुलिस विभाग की कार्रवाई जा रही है. जनवरी से लेकर सितंबर तक विभाग ने करीब सवा दो करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल चुकी है.

two crore Recovery in illegal minning in yamunanagar
two crore Recovery in illegal minning in yamunanagar
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:03 PM IST

यमुनानगर: जिले के प्रताप नगर थाने के तहत पड़ते क्रशर जोन में पुलिस और खनन अधिकारी लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं. अवैध खनन रोकने के लिए खनन अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान खनन अधिकारियों ने कई जुर्माना भी वसूला है. 1 जनवरी से लेकर सितंबर तक अवैध खनन से जुड़े वाहनों से करोड़ों रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है.

अवैध खनन पर विभाग कड़ी निगरानी

बता दें कि प्रताप नगर थाने में खनन में लिप्त वाहनों से 9 महीने में लगभग सवा दो करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. थाना प्रभारी प्रताप नगर सुभाष चंद्र ने बताया कि 1 जनवरी से सितंबर 2020 तक इंपाउंड किए गए वाहनों से लगभग सवा दो करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि वाहन संचालक जुर्माने की राशि भरकर अपने वाहनों को छुड़वाने में रुचि दिखा रहे हैं. एनजीटी द्वारा खनन कार्य में लिप्त पकड़े गए वाहनों पर किया गया जुर्माना भरे बिना किसी भी वाहन को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया धीरे-धीरे वाहन संचालक वाहनों पर हुए जुर्माने को भरकर अपने वाहनों को छोड़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पलवल: पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

अभी भी दर्जनों वाहन इंपाउंड किया गया है. इन पर खनन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. खनन अधिकारी अब भी अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसे हुए हैं. वो किसी भी सूरत में अवैध खनन कारोबारियों को नहीं बख्श रहे हैं.

यमुनानगर: जिले के प्रताप नगर थाने के तहत पड़ते क्रशर जोन में पुलिस और खनन अधिकारी लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं. अवैध खनन रोकने के लिए खनन अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान खनन अधिकारियों ने कई जुर्माना भी वसूला है. 1 जनवरी से लेकर सितंबर तक अवैध खनन से जुड़े वाहनों से करोड़ों रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है.

अवैध खनन पर विभाग कड़ी निगरानी

बता दें कि प्रताप नगर थाने में खनन में लिप्त वाहनों से 9 महीने में लगभग सवा दो करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है. थाना प्रभारी प्रताप नगर सुभाष चंद्र ने बताया कि 1 जनवरी से सितंबर 2020 तक इंपाउंड किए गए वाहनों से लगभग सवा दो करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि वाहन संचालक जुर्माने की राशि भरकर अपने वाहनों को छुड़वाने में रुचि दिखा रहे हैं. एनजीटी द्वारा खनन कार्य में लिप्त पकड़े गए वाहनों पर किया गया जुर्माना भरे बिना किसी भी वाहन को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया धीरे-धीरे वाहन संचालक वाहनों पर हुए जुर्माने को भरकर अपने वाहनों को छोड़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पलवल: पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

अभी भी दर्जनों वाहन इंपाउंड किया गया है. इन पर खनन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. खनन अधिकारी अब भी अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसे हुए हैं. वो किसी भी सूरत में अवैध खनन कारोबारियों को नहीं बख्श रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.