यमुनानगर: कोरोना से बचे हुए यमुनानगर में भी आखिरकार लॉकडाउन के 18वें दिन पॉजिटिव केस की एंट्री हो गई. डीसी यमुनानगर मुकुल कुमार ने बताया कि खानपुर मेडिकल कॉलेज से जो रिपोर्ट आई है उसमें से दो पॉजिटिव केस हैं.
उन्होंने बताया कि ये दोनों लोग ममीदी गांव के रहने वाले हैं, जो गुजरात जमात से 20 मार्च को यमुनानगर लौटे थे. इन दोनों जमातियों को ईएसआई अस्पताल में बने कोविड-19 में आइसोलेट किया गया है और गांव को कंटोनमेंट जॉन बनाया जा रहा है.
इस गांव में मूवमेंटको रिस्ट्रिक्टेड कर दिया गया है. डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी गांव में पहुंच गई हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों के सैंपल 8 तारीख को भेजे गए थे. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इन दोनों लोगों के सैंपल दोबारा टेस्ट के लिए भेज रहा है.
2 पॉजिटिव केस आने से प्रशासन और ज्यादा अलर्ट हो चुका है और लोगों से भी यही बार-बार अपील कर रहा है के वो अपने अपने घरों में रहें और अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश को सुरक्षित रखें.