यमुनानगर : जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास सब्जी विक्रेता को नकली नोट देने के शक में युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. उनके पास से 200-200 रुपये के एक ही नंबर के नोट बरामद हुए. आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपितों के साथ हाथापाई भी हुई. इसके बाद काफी हंगामा हुआ और फिर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को हिरासत में ले लिया.
बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस के पास ही चौक पर भिखारी के पास दो युवक पहुंचे. युवकों ने उससे 200 रुपये के खुले मांगे, लेकिन भिखारी के पास पैसे नहीं थे. जिस पर उसने पास में ही सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले युवक को 200 का नोट दिया और खुले पैसे मांगे.
जब सब्जी विक्रेता ने नोट को देखा, तो उसे शक हुआ और उसने नोट लेने से मना कर दिया. जबकि दोनों युवक नोट को असली बता रहे थे. इस पर बहस हो गई. आसपास के लोग एकत्र हुए, तो नोट में गड़बड़ी मिली.
ये भी पढ़े- सीएम का घेराव करने को लेकर अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज
इसके बाद आरोपितों ने जेब से दूसरा नोट निकाला. इसी दौरान लोगों ने देखा कि दोनों नोटों के नंबर एक जैसे हैं. यह पता लगने पर आरोपित वहां से निकलने लगे, तो उन्हें पकड़ लिया गया.
जगाधरी शहर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि जो युवक पकड़े गए हैं, उनमें से एक साल 2017 में भी नकली नोटों के साथ पकड़ा जा चुका है.