ETV Bharat / state

यमुनानगर में 200-200 के नकली नोटों के साथ पकड़े गए दो शातिर - नकली नोट यमुनानगर

यमुनानगर के जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास दो युवक को 200-200 के नकली नोट के साथ पकड़ा गया है. फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है.

Police Station
vPolice Station
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:38 PM IST

यमुनानगर : जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास सब्जी विक्रेता को नकली नोट देने के शक में युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. उनके पास से 200-200 रुपये के एक ही नंबर के नोट बरामद हुए. आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपितों के साथ हाथापाई भी हुई. इसके बाद काफी हंगामा हुआ और फिर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़े- गुरुग्राम: अवैध कॉलोनियों में सरकारी सुविधाओं के लिए पोर्टल लॉन्च, 7 दिनों में दे सकते हैं जानकारी

बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस के पास ही चौक पर भिखारी के पास दो युवक पहुंचे. युवकों ने उससे 200 रुपये के खुले मांगे, लेकिन भिखारी के पास पैसे नहीं थे. जिस पर उसने पास में ही सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले युवक को 200 का नोट दिया और खुले पैसे मांगे.

जब सब्जी विक्रेता ने नोट को देखा, तो उसे शक हुआ और उसने नोट लेने से मना कर दिया. जबकि दोनों युवक नोट को असली बता रहे थे. इस पर बहस हो गई. आसपास के लोग एकत्र हुए, तो नोट में गड़बड़ी मिली.

ये भी पढ़े- सीएम का घेराव करने को लेकर अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

इसके बाद आरोपितों ने जेब से दूसरा नोट निकाला. इसी दौरान लोगों ने देखा कि दोनों नोटों के नंबर एक जैसे हैं. यह पता लगने पर आरोपित वहां से निकलने लगे, तो उन्हें पकड़ लिया गया.

जगाधरी शहर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि जो युवक पकड़े गए हैं, उनमें से एक साल 2017 में भी नकली नोटों के साथ पकड़ा जा चुका है.

यमुनानगर : जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास सब्जी विक्रेता को नकली नोट देने के शक में युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. उनके पास से 200-200 रुपये के एक ही नंबर के नोट बरामद हुए. आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपितों के साथ हाथापाई भी हुई. इसके बाद काफी हंगामा हुआ और फिर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़े- गुरुग्राम: अवैध कॉलोनियों में सरकारी सुविधाओं के लिए पोर्टल लॉन्च, 7 दिनों में दे सकते हैं जानकारी

बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस के पास ही चौक पर भिखारी के पास दो युवक पहुंचे. युवकों ने उससे 200 रुपये के खुले मांगे, लेकिन भिखारी के पास पैसे नहीं थे. जिस पर उसने पास में ही सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले युवक को 200 का नोट दिया और खुले पैसे मांगे.

जब सब्जी विक्रेता ने नोट को देखा, तो उसे शक हुआ और उसने नोट लेने से मना कर दिया. जबकि दोनों युवक नोट को असली बता रहे थे. इस पर बहस हो गई. आसपास के लोग एकत्र हुए, तो नोट में गड़बड़ी मिली.

ये भी पढ़े- सीएम का घेराव करने को लेकर अकाली दल के 9 विधायकों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

इसके बाद आरोपितों ने जेब से दूसरा नोट निकाला. इसी दौरान लोगों ने देखा कि दोनों नोटों के नंबर एक जैसे हैं. यह पता लगने पर आरोपित वहां से निकलने लगे, तो उन्हें पकड़ लिया गया.

जगाधरी शहर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि जो युवक पकड़े गए हैं, उनमें से एक साल 2017 में भी नकली नोटों के साथ पकड़ा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.