ETV Bharat / state

जगाधरी पुलिस ने पकड़ा पशु मांस से भरा कैंटर, जांच के लिए भेजे सैंपल - Haryana hindi news

यमुनानगर की जगाधरी सदर थाना पुलिस (Jagadhri Sadar police station) ने पशु मांस से भरे एक कैंटर को काबू किया है. जिसमें 6 टन पशु मांस भरा हुआ था. गौ रक्षक दल की सूचना पर पुलिस ने कैंटर को पकड़ा है. फिलहाल मांस के सैंपल भरकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं पुलिस ने कैंटर सहित चालक को हिरासत में लिया हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Animal meat caught by Jagadhri Police
Animal meat caught by Jagadhri Police
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 1:02 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर की जगाधरी सदर थाना पुलिस (Jagadhri Sadar police station) ने पशु मांस से भरे एक कैंटर को काबू किया है. जिसमें 6 टन पशु मांस भरा हुआ था. गौ रक्षक दल की सूचना पर पुलिस ने कैंटर को पकड़ा है. फिलहाल मांस के सैंपल भरकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं पुलिस ने कैंटर सहित चालक को हिरासत में लिया हुआ है. जानकारी के मुताबिक गौ रक्षक दल ने पुलिस को सूचना दी थी कि सहारनपुर की तरफ से गौ मांस से भरा एक कैंटर यमुनानगर की तरफ आ रहा है. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और जब कैंटर को रोका गया, तो ड्राइवर किसी भी तरह के बिल नहीं दिखा पाया. वहीं, जब कैंटर को खोलकर देखा गया, तो उसमें पशुओं का मांस भरा हुआ था. जिसका वजन करीब 6 टन बताया जा (Animal meat caught by Jagadhri Police) रहा है.

जगाधरी सदर थाना प्रभारी कुसुम बाला ने बताया कि मांस मिलने के बाद मौके पर पशुओं के डॉक्टर को बुलाया गया और सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं गौ रक्षक दल के सदस्य सचिन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कैंटर सहारनपुर की तरफ से गौ मांस लेकर यमुनानगर की तरफ आ रहा है. लेकिन उन्होंने जब यह मांस देखा तो उन्हें यह प्रतीत हो रहा है कि यह गौ मांस नहीं है. हालांकि मांस जांच के लिए लैब में भेजा गया है. बता दें कि ये पशु मांस सहारनपुर से पंजाब के डेरा बस्सी ले जाया जा रहा (Animal meat Truck caught in Jagadhri) था. फिलहाल देखना होगा जांच के दौरान क्या निकल कर सामने आता है और पुलिस मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाएगी.

यमुनानगर: यमुनानगर की जगाधरी सदर थाना पुलिस (Jagadhri Sadar police station) ने पशु मांस से भरे एक कैंटर को काबू किया है. जिसमें 6 टन पशु मांस भरा हुआ था. गौ रक्षक दल की सूचना पर पुलिस ने कैंटर को पकड़ा है. फिलहाल मांस के सैंपल भरकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं पुलिस ने कैंटर सहित चालक को हिरासत में लिया हुआ है. जानकारी के मुताबिक गौ रक्षक दल ने पुलिस को सूचना दी थी कि सहारनपुर की तरफ से गौ मांस से भरा एक कैंटर यमुनानगर की तरफ आ रहा है. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और जब कैंटर को रोका गया, तो ड्राइवर किसी भी तरह के बिल नहीं दिखा पाया. वहीं, जब कैंटर को खोलकर देखा गया, तो उसमें पशुओं का मांस भरा हुआ था. जिसका वजन करीब 6 टन बताया जा (Animal meat caught by Jagadhri Police) रहा है.

जगाधरी सदर थाना प्रभारी कुसुम बाला ने बताया कि मांस मिलने के बाद मौके पर पशुओं के डॉक्टर को बुलाया गया और सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं गौ रक्षक दल के सदस्य सचिन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कैंटर सहारनपुर की तरफ से गौ मांस लेकर यमुनानगर की तरफ आ रहा है. लेकिन उन्होंने जब यह मांस देखा तो उन्हें यह प्रतीत हो रहा है कि यह गौ मांस नहीं है. हालांकि मांस जांच के लिए लैब में भेजा गया है. बता दें कि ये पशु मांस सहारनपुर से पंजाब के डेरा बस्सी ले जाया जा रहा (Animal meat Truck caught in Jagadhri) था. फिलहाल देखना होगा जांच के दौरान क्या निकल कर सामने आता है और पुलिस मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाएगी.

Last Updated : Jul 4, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.