यमुनानगर: जिले के सरणी चौक पर एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी. जिससे कार के आगे खड़ी एक्टिवा भी पेड़ से टकराई और तीन वाहन श्रति ग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक ड्राइवर नशे की हालत था.
यमुनानगर में नशे में धुत एक टाटा एस ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मार दी. घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. तस्वीरों में आप भी साफ देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक शख्स अपनी कार खड़ी कर कंप्यूटर की दुकान में किसी काम के लिए जाता है और जैसे ही वह दुकान में एंट्री करता है तो पीछे से एक तेज रफ्तार टाटा एस गाड़ी उसकी कार को टक्कर मार देती है. टक्कर लगने के बाद कार उसके आगे खड़ी एक्टिवा और साइकिल से जा टकराती है.
हालांकि इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन नशे में धुत इस ड्राइवर ने दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. कार मालिक ने बताया कि टाटा एस ड्राइवर नशे में धुत था, जिस वजह से उसने यह टक्कर मारी है. वहीं जब टाटा एस ड्राइवर से इस बारे में बातचीत की गई तो उसका कहना था कि गाड़ी चलाते वक्त उसे अचानक चक्कर आ गया और उससे गाड़ी असंतुलित होकर कार में जा टकराई और वहीं वो नशे की बात को नकार रहा था.
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि टाटा एस ड्राइवर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा था और अचानक ही उसने टक्कर मार दी. मौके पर लोगों का यह भी कहना था कि उसकी गाड़ी से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है और नशे की वजह से ही उससे यह सड़क दुर्घटना हुई है. गनीमत रही कि किसी का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये पढ़ें- गृहमंत्री विज ने राहुल और प्रियंका गांधी के बयानों पर किया पलटवार